
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि लगातार छह जीत दर्ज करके आईपीएल प्लेआफ में जगह बनाने वाली उनकी टीम के चमत्कारिक प्रदर्शन से भविष्य में दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी. पहले आठ में से सात मैच हारने वाली आरसीबी ने बाहर होने की कगार से निकलकर वापसी की और अंतिम चार में जगह बनाई है. शानिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई और 27 रनों से मैच हार गई. बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चाहिए था कि वो चेन्नई सुपर किंग्स को कम से कम 18 रनों से अंतर से हराए और बेंगलुरु ऐसा करने में सफल रही. वहीं इस जीत के बाद बेंगलुरु चौथा पर पहुंच गई है.
वहीं इस जीत के बाद दिनेश कार्तिक के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कहा,"लोग कुछ सफर को हमेशा याद रखेंगे. जिस तरह आठ मैचों के बाद हमने वापसी की. हमें छह मैच जीतने थे. लोग इस टीम को याद रखेंगे." बेंगलुरु की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनेश कार्तिक ने कहा,"इस टूर्नामेंट में हर साल सात मैचों के बाद ऐसी एक या दो टीमें जो सिर्फ एक या दो मैच जीती होंगी, हमें याद करके कहेंगी कि आरसीबी ने यह कर दिखाया था और हम भी कर सकते हैं." उन्होंने कहा,"आप इसी के लिये क्रिकेट खेलते है जिसमें लोग आपका अनुकरण करेंगे और विश्वास करें कि वे भी कुछ खास कर सकते हैं. यह आसान नहीं है. हमने जो आज हासिल किया, वह बहुत खास है."
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन सी टीम रहेगी, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है. हैदराबाद अभी पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही है जबकि राजस्थान शाम को कोलकाता से भिड़ेगी और दोनों मुकाबलों की विजेता टीम कौन होगी, इससे तय होगा कि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली कौन सी होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई का फ्लॉप शो, जानिए करोड़ों लेने वाले खिलाड़ियों का एक रन- एक विकेट पड़ा कितना महंगा
यह भी पढ़ें: Virat Kohli : विराट कोहली ने 13 रन बनाते ही रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं