
भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से बांग्लादेश के साथ यहां होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच (India vs Bangladesh 2nd Test) के लिए मंगलवार को कोलकाता पहुंच गई. बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें खिलाड़ी और टीम के कोच काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इससे पहले, ऐसी खबरें थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो दिन-रात टेस्ट मैच के लिए एयरपोर्ट से सीधे ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे.
#TeamIndia have arrived here in Kolkata for the #PinkBallTest#INDvBAN pic.twitter.com/fAoCdBM306
— BCCI (@BCCI) November 19, 2019
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने दिए डे-नाइट टेस्ट मैच लोकप्रिय बनाने के लिए ये सुझाव
भारतीय टीम के स्थानीय टीम मैनेजर सम्राट भौमिक ने कहा, "दोनों कोच सीधे एयरपोर्ट से सीधे ईडेन गॉर्डन पहुंचे. और फिर इन्होंने सभी खिलाड़ियों को शाम के सेशन में अभ्यास के लिए तलब करने में भी देर नहीं लगाई. सभी खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया और गुलाबी गेंद के प्रति उनमें काफी उत्साह दिखाई पड़ा.
यह भी पढ़ें: इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह की होगी टीम इंडिया में वापसी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार...
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya) यहां होने वाले पहले दिन-रात टेस्ट मैच के लिए सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर कोलकाता पहुंचे. बाकी खिलाड़ी सीधे होटल पहुंचे.
VIDEO: कुछ दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
भारतीय टीम इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रन से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं