विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2019

IND vs AUS: इस मामले में विराट कोहली से आगे सिर्फ माइकल बेवेन ही हैं लेकिन...

IND vs AUS: इस मामले में विराट कोहली से आगे सिर्फ माइकल बेवेन ही हैं लेकिन...
IND vs AUS, 4th ODI: विराट कोहली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इसी सीरीज में तो कोहली नहीं बन जाएंगे विराट!
आखिर क्या करके मानेंगे कोहली!
मोहली में चाहने वालों को 42वें शतक का इंतजार
नई दिल्ली:

रांची में ऑस्ट्रेलिया (#IndvAus #IndvsAus) के खिलाफ तीसरे डे-नाइट वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (#TeamIndia)भले ही हार गई हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली (#ViratKohli) ने कई विराट कारनामे जरूर कर डाले. मसलन 41वां शतक, बतौर कप्तान सबसे तेज चार हजार रन पूरे करना वगैरह-वगैरह. लेकिन इससे इतर कोहली के और बड़ा कारनामा कर डाला, जिस पर बमुश्किल ही किसी का ध्यान गया, लेकिन यह कारनामा कोहली के मैच दर मैच विराट हो रहे कद को बयां करने के लिए काफी है. 

और अब जब टीम इंडिया मोहाली में चौथा मुकाबला खेलने जा रही है, तो कोहली के सामने खुद को और बड़ा बनाने का मौका होगा. कोहली की फॉर्म को देखते हुए ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता, जिससे वह वो मुकाम हासिल न कर सकें, जो उनसे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज माइकल बेवेन ही हासिल कर सके हैं. 

यह भी पढ़ें:  धोनी को आराम, इन दिक्कतों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम विराट

बता दें कि जब वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा औसत की बात आती है, तो माइकल बेवन का जवाब नहीं नहीं था. बेवन छह सा सात नंबर पर खेलने आते थे. उनकी ताकत सिंगल्स और डबल्स थी. करीब सौ पारियों के बाद माइकल बेवेन का औसत साठ से ऊपर का था. 102 पारियों के बाद बेवेन ने 62.13 का औसत निकाला था. इससे आप क्रिकेटप्रेमी यह समझ सकते हैं कि बेवन किस मिजाज के बल्लेबाज थे. वह इकलौते बल्लेबाज रहे, जो सौ पारियों के बाद इस औसत तक पहुंचे. और जब उन्होंने संन्यास लिया, तो 196 पारियों में बेवेन ने 53.58 के औसत के साथ अपने करियर का समापन किया. 

यह भी पढ़ें: इसलिए विराट कोहली हैं 'बादशाह' बल्लेबाज, हाशिम अमला आस-पास भी नहीं

हम आपको विराट के औसत के बारे में बताएंगे, लेकिन उससे पहले कम से कम सौ या इसके आस-पास पारियों के आधार पर आप बाकी दिग्गजों का औसत जान लीजिए. इस खास क्लब में  विंडीज के सर विव रिचर्ड्स (100 पारियों में 56.88) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (108 पारियों में 56.73) चौथे, ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी (107 पारियों में  54.90) पांचवें और दक्षिण अफ्रीका के ही एबी डि विलियर्स (192 पारियों में 54.56) छठे नंबर पर हैं. 

VIDEO:  वर्ल्ड कप में  पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए.

लेकिन अब विराट कोहली सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने साठ के औसत को छुआ है. फिलहाल विराट कोहली का औसत 217 पारियों में 60.08 का है. पाकिस्तान के वर्तमान ओपनर इमाम-उलल-हक का औसत भी 60.55 का है, लेकिन यह उन्होंने 21 पारियों में निकाला है. इमाम को लंबा सफर तय करना है, लेकिन एक बात अब साफ हो गई है कि माइकल बेवेन (62.13) का औसत विराट के हाथों नहीं ही बचेगा. और देर-सबेर कोहली इस औसत को भी पार कर लेंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com