
मैच दर मैच भारतीय कप्तान विराट कोहली (#Viratkohli) के लिए शब्द कम पड़ते जा रहे हैं, और कद उनका और विराट होता जा रहा है. आंकड़ों का मीटर इतनी तेज गति से घूम रहा है कि क्रिकेट पंडित हैरान हैं, तो दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों और उनके बीच विराट अंतर पैदा होता जा रहा है. रांची में ऑस्ट्रेलिया (#IndvAus #IndvAus) के खिलाफ खेले गए तीसरे डे-नाइट (IND vs AUS, 3rd ODI) मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में कोहली ने लगातार दूसरा और करियर का 41वां शतक (Virat makes 41th ODI century) जड़ा, तो आंकड़ों का मीटर फिर से तेजी से घूम पड़ा.
Another day, another @imVkohli century!
— ICC (@ICC) March 8, 2019
Number 41 in ODIs, his 25th in a chase! Unreal. #INDvAUS pic.twitter.com/ejTxRKh6h6
कोहली ने रांची में एक बार फिर से साबित किया कि फिलहाल दुनिया में उनसे बड़ा संकटमोचक कोई नहीं! यह सही है कि कोहली की शतकीय पारी टीम इंडिया को जीत से नहीं नवाज सकी, लेकिन कब भारत के तीन विकेट गिर गए, पता ही नहीं चला. और ऐसे आड़े समय में दूसरे छोर पर कोहली ने 95 गेंदों पर 16 चौकों और 1 छक्के से 123 रन बनाकर शीर्ष बल्लेबाजों को आइना दिखा दिया.
यह भी पढ़ें: बचपन का शर्मीला लड़का अब है बड़ा स्टार, MS धोनी को पूर्व टीचर्स और कोच ने यूं किया याद...
कोहली के बल्ले से शतक निकला, तो एक नया ऐसा रिकॉर्ड सामने आया, जो अब यह कह रहा है कि कम से कम आज की तारीख में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं ही है, जिससे विराट की तुलना हो सके. मीलों आगे निकल गए हैं कोहली ! क्या आप जानते हैं कि विराट ने अपना पहला शतक कब बनाया था..सोचिए..चलिए हम बताते हैं.
साल 2008 में इंटरनेशनल करियर का आगाज करने के बाद कोहली ने अपना पहला शतक (107) 24 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ ईडेन गार्डन में बनाया था. कोहली के शतकों की संख्या तो आप जानते ही हैं. चलिए जान लीजिए कि बाकी बल्लेबाजों ने इसी अवधि (24 दिसंबर 2009) के बाद से कितने शतक बनाए हैं.
VIDEO: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली.
26- हाशिम अमला
22-रोहित शर्मा
21-एबी डि विलियर्स
41- विराट कोहली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं