विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2019

IND vs AUS 4th ODI: एश्टन टर्नर को दिग्गजों ने बताया ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप के लिए नई उम्मीद

IND vs AUS 4th ODI: एश्टन टर्नर को दिग्गजों ने बताया ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप के लिए नई उम्मीद
IND vs AUS, 4th ODI: एश्टन टर्नर ने आतिशी पारी से भारत से मैच छीन लिया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एश्टन टर्नर बने चौथे वनडे में मैन ऑफ द मैच
दुनिया भर के दिग्गजों ने किया सलाम!
टर्नर के 43 गेंदों पर नाबाद 84 रन आए
मोहाली:

मोहाली में खेले गए चौथे डे-नाइट मुकाबले (मैच रिपोर्ट) (IND vs AUS, 4th ODI) में मेजबान टीम इंडिया (#TeamIndia #IndvAus #IndvsAus) को चार विकेट से पटखनी देने के बाद अचानक से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के लिए बहुत ही मजबूत दावेदार के रूप में दिखाई पड़ रही है. किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह टीम भारत के दिए 358 रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा कर सकती है. लेकिन एश्टन टर्नर (#AshtonTurner ने बहुत ही शान के साथ भारतीय अरमानों को रौंदते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. एक ऐसी पारी जो जब-जब विराट कोहली या भारतीय गेंदबाजों के ज़हन में आएगी, तो यह उन्हें परेशान कर देगी.

एश्टन टर्नर ने तब भारत के मुंह से जीत रूपी नवाला छीन लिया, जब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 61 रन की दरकार थी, लेकिन जब मैच खत्म हुआ, तो तभी भी ऑस्ट्रेलिया के हिस्से की 13 गेंद बाकी थीं. ऐसे में आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि एश्टन टर्नर ने भारतीय गेंदबाजों का कितना बुरा हाल किया होगा. एश्टन टर्नर ने सिर्फ 43 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों की पारी से मैन ऑफ द मैच पुरस्कार झटकने के साथ ही दुनिया भर के दिग्गजों का दिल जीत लिया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि टर्नर की यह पारी ऑस्ट्रेलिया के पहलू से बिल्कुल सही समय पर आई है.

वहीं, हरभजन सिंह ने टर्नर की इस पारी को अविश्वसनीय करार दिया

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th ODI: एश्टन टर्नर के प्रचंड प्रहार और ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम का 'टोटका'

पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने भी एश्टन टर्नर की पारी को सराहा है

भारतीय लीजेंड वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि टीम इंडिया इस कटाई को जल्द से जल्द भुलाना ही पसंद करेगी.

VIDEO:  वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर रविशंकर प्रसाद की राय जान लीजिए.

करियर के सिर्फ दूसरे ही मुकाबले में ऐसी पारी खेलना किसी भी खिलाड़ी की क्षमता के बारे में बयां करता है. टर्नर भविष्य के सितारे हैं. और निश्चित तौर पर उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की उम्मीदों को और भरोसा प्रदान किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com