
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (#KLRahul) को सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग (#T20iccRanking) में छह पायदान का फायदा हुआ है. और वह अब दुनिया के नंबर छह बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं विराट कोहली (#ViratKohi)दो स्थान आगे बढ़ते हुए 17वें स्थान पर आ गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी (#MSDhoni)सात स्थान आगे बढ़ते हुए 56वें स्थान पर आ गए हैं. बता दें कि टी20 में शीर्ष दस में शामिल केएल राहुल भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं. वहीं, गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को 12 स्थान का फायदा हुआ है. अब वह 15वें स्थान पर आ गए हैं. बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या 18 स्थान आगे बढ़ते हुए 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
"He helped a lot in the five games I played for India A" – @klrahul11 credits Rahul Dravid for his successful return to international cricket.#INDvAUS REACTION https://t.co/kHPbjJQsUt pic.twitter.com/s7S3nhgSea
— ICC (@ICC) February 28, 2019
भारत के खिलाफ बुधवार रात को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शानदार पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल को भी दो स्थान का फायदा हुआ है. वह अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ खेली गई दो टी-20 मैचों की सीरीज में क्रमश: 56 और नाबाद 113 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS, 2nd T20: कुछ ऐसे एमएस धोनी बीस साबित हुए एडम जंपा की चालाकी पर, बीसीसीआई भी हुआ कायल
आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 162 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के हजरतउल्लाह जाजई ने भी 31 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वह शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं. जाजई को सातवां स्थान मिला है।
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए.
ऑस्ट्रेलिया के डी आर्की शॉर्ट को आठ स्थान का फायदा हुआ है और वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं