केएल राहुल ने कहा, 'मुश्किल दौर से गुजरा हूं, विवाद के बाद विनम्र हुआ हूं'

केएल राहुल ने कहा, 'मुश्किल दौर से गुजरा हूं, विवाद के बाद विनम्र हुआ हूं'

केएल राहुल ने कहा, भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलने से मुझे काफी मदद मिली (फाइल फोटो)

खास बातें

  • ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में राहुल ने दिखाई चमक
  • पहले मैच में 50 और दूसरे में 47 रन की पारी खेली
  • कहा-इंडिया ए से खेलते हुए द्रविड़ ने काफी मदद की
बेंगलुरू:

प्रतिभावान क्रिकेटर केएल (लोकेश) राहुल एक टीवी शो को लेकर हुए विवाद को पीछे छोड़ चुके हैं. इस विवाद से उबरकर उन्‍होंने भारतीय टीम में सफल वापसी की है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) दो मैचों की टी20 सीरीज के दोनों मैचों में केएल राहुल (Lokesh Rahul) ने बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया. पहले मैच में अर्धशतक (50 रन) बनाने के बाद राहुल ने बुधवार को दूसरे टी20 मैच (2nd T20I) में भी केवल 26 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्‍कों की मदद से 47 रन बनाए थे. अपने इस प्रदर्शन की बदौलत राहुल (2nd T20I)ने वर्ल्‍डकप-2019 की भारतीय टीम में स्‍थान बनाने की उम्‍मीदें बरकरार रखी थीं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसके मैदान पर हुई टेस्‍ट सीरीज में राहुल बल्‍ले से संघर्ष करते नजर आए थे लेकिन वे फॉर्म में वापसी करने में सफल रहे हैं. राहुल के अनुसार,भारत 'ए' टीम में कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलने से उन्हें काफी मदद मिली है.

IND vs AUS: जब केएल राहुल पर फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने की 'अभद्र टिप्पणी'

राहुल (Lokesh Rahul) ने कहा कि चैट शो के दौरान हुए विवाद से उत्पन्न हुए मुश्किल हालात के बाद वह काफी विनम्र हो गये हैं और अब भारतीय टीम में अपने स्थान को पहले से कहीं ज्यादा महत्व देते हैं. गौरतलब है कि केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को एक चैट शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. बाद में जांच लंबित होने के बाद उनके प्रतिबंध को हटा दिया गया. मैदान के बाहर उठा यह विवाद राहुल के ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हुआ लेकिन इंडिया 'ए' में अपने प्रदर्शन के बाद वह फिर से राष्ट्रीय टीम में आ चुके हैं.


राहुल (Lokesh Rahul) ने दूसरे टी20 मैच के बाद कहा, ‘यह मुश्किल समय था. मेरा मतलब है कि बतौर खिलाड़ी, बतौर व्यक्ति हर किसी को मुश्किल समय से गुजरना होता है और यह इस दौर से गुजरने का मेरा समय था और जैसा कि मैंने कहा कि इससे मुझे अपने खेल और खुद पर ध्यान देने का समय मिला. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो चीजों को उनके हिसाब से लेता है जैसे वे घटती हैं.'ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजे जाने के बाद राहुल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत 'ए' की ओर से  घरेलू सीरीज में वापसी का मौका दिया गया और उन्होंने इसका फायदा उठाया. यह पूछे जाने पर कि इस पूरे विवाद ने बतौर व्यक्ति उन्हें कितना बदला है, 26 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘इससे मैं थोड़ा विनम्र हो गया हूं. मैं इस मौके का सम्मान करता हूं कि मुझे देश के लिये खेलने का मौका दिया गया है. हर किसी बच्चे का सपना अपने देश के लिये खेलने का होता है और मैं भी कुछ अलग नहीं हूं.' कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं जहां हूं, उसे महत्व देता हूं और मौकों का फायदा उठा रहा हूं और क्रिकेट पर काम कर रहा हूं.'उन्होंने कहा, ‘भाग्यशाली हूं कि मुझे भारत 'ए' के लिये कुछ मैच खेलने का मौका मिला जहां दबाव थोड़ा कम था और जहां मैं अपने कौशल और अपनी तकनीक पर ध्यान लगा सका.'  (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज जीत पर यह बोले कोहली