
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के शानदार फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा (Rohit sharma) को भारतीय टेस्ट XI में जगह बनाने के लिये अभी इंतजार करना होगा. गौरतलब है की शॉर्टर फॉर्मेट में भारतीय टीम (Indian Team) के उपकप्तान रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में नहीं चुना गया.
कश्मीर मुद्दे पर शाहिद अफरीदी के बयान का गौतम गंभीर ने यूं दिया करारा जवाब..
एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मध्य क्रम के बल्लेबाज में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रहाणे ने 81 और 102 रन की पारी खेली जबकि विहारी ने 32 और 93 रन बनाए. रहाणे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.
सरे ने विकेटकीपर फोक्स से फुर्तीला होने की दी चुनौती, धोनी के फैन्स ने कहा, "आज के बच्चे भी.."
गंभीर ने कहा,‘मैं रहाणे (Ajinkya Rahane) के प्रदर्शन से हैरान नहीं हूं. उसके और टीम के लिये यह प्रदर्शन जरूरी था और जीत में उसने अहम भूमिका निभाई.' ऋषभ पंत विकेटकीपिंग में भारत की पहली पसंद है जबकि ऋद्धिमान साहा चोट के बाद टीम में लौटे हैं. गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि साहा को भी अपने लिए मौके का इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा,‘पंत जैसा बल्लेबाज 45 की औसत से रन बना रहा है और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में शतक बना चुका है. उसे टेस्ट क्रिकेट में अंतिम एकादश में होना चाहिए. साहा को मौके का इंतजार करना होगा.'
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं