सरे ने विकेटकीपर बेन फोक्स की तारीफ करते हुए पूछा सवाल तो MS धोनी के फैंस ने दिया करारा जवाब..

सरे ने विकेटकीपर बेन फोक्स की तारीफ करते हुए पूछा सवाल तो MS धोनी के फैंस ने दिया करारा जवाब..

सरे ने अपने विकेटकीपर बेन फोक्स का यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया

MS Dhoni: क्रिकेट के खेल में इस समय सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर कौन है, यह सवाल सामने आते ही खेलप्रेमियों के दिमाग में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है. शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया के विकेटकीपर धोनी (MS Dhoni) विकेटकीपर इतनी चुस्ती-फुर्ती से विपक्षी बल्लेबाज को कैच, स्टंप या रन आउट करते हैं कि वह हैरान होकर देखता रह जाता है. उसके लिए एक बार तो यह यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है कि वह विकेटकीपर की 'चतुराई' का शिकार हो चुका है. काउंटी टीम सरे ((Surrey Cricket)) ने हाल ही में अपने विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes)का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें यह खिलाड़ी विकेट के पीछे कमाल दिखाते हुए बल्लेबाज को स्टंप करता नजर आ रहा है. टी20 ब्लास्ट में फोक्स (Ben Foakes) ने समरसेट के खिलाफ मैच में दो विपक्षी बल्लेबाजों को स्टंप किया.सरे ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोक्स की स्टंपिंग का वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ सवाल किया गया 'ऐसे खिलाड़ी का नाम बताइए जो विकेट के पीछे इससे तेज हो. आपके लिए यह चुनौती है.' सरे ने यह ट्वीट फोक्स (Ben Foakes) की तारीफ में किया था लेकिन इसके जवाब में सोशल मीडिया पर माही के फैन सक्रिय हो गए.(MS dhoni's fan troll Surrey Cricket).फैंस ने धोनी की विकेट के पीछे चुस्ती-फुर्ती और चतुराई का गुणगान करना शुरू कर दिया. यहां तक कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ओवेस शाह ने भी अपने जवाब में एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम लिया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, धोनी की वापसी नहीं

नजर डालते हैं सरे की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो पर धोनी के फैंस की रिएक्शन पर..


विराट कोहली और एमएस धोनी की तुलना को लेकर कोच रवि शास्त्री ने किया ट्वीट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरे काउंटी टीम की ओर से किए गए इस सवाल पर जो भी जवाब आए, उनमें ज्यादातर में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ही विकेटकीपिंग का मास्टर बताया गया. काउंटी टीम की ओर से यह ट्वीट अपने विकेटकीपर फोक्स की तारीफ में किया गया था लेकिन प्रशंसकों ने बता दिया कि जहां तक विकेटकीपिंग कौशल की बात है MSD बेजोड़ हैं.