कश्मीर मुद्दे पर शाहिद अफरीदी के बयान का गौतम गंभीर ने यूं दिया करारा जवाब..
शाहिद अफरीदी ने कहा था कि वह कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं और इस बात को जाहिर करने के लिए वह नियंत्रण रेखा का दौरा करेंगे. शाहिद अफरीदी के इस बयान के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ट्वीट कर उन्हें करारा जवाब दिया.
- IANS
- Updated: August 29, 2019 08:54 AM IST

हाईलाइट्स
-
भारत सरकार ने कश्मीर से हटाया है अनुच्छेद 370
-
अफरीदी ने कही थी एलओसी का दौरा करने की बात
-
गंभीर ने कहा, अफरीदी ने बड़ा होने से इनकार कर दिया है
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा करने की बात कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया है जिसके बाद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा था कि वह कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं और इस बात को जाहिर करने के लिए नियंत्रण रेखा का दौरा करेंगे. शाहिद अफरीदी के इस बयान के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ट्वीट कर उन्हें करारा जवाब दिया.
Ashes 2019: क्या आर्चर की बॉलिंग का खौफ है, स्टीव स्मिथ ने दिया यह जवाब, देखें VIDEO
गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट किया, "साथियों, इस फोटो में शाहिद अफरीदी, शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि शाहिद अफरीदी को, शाहिद अफरीदी को शर्मिंदा करने के लिए क्या करना चाहिए ताकि इसमें कोई शक न रह जाए कि शाहिद अफरीदी ने बड़ा होने से इनकार कर दिया है. मैं उनकी मदद के लिए ऑनलाइन किंडरगार्डन ऑर्डर कर रहा हूं."
Promoted
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि कश्मीरी लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनके देश में हर सप्ताह 30 मिनट का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. अफरीदी ने भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की थी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद भी कह चुके हैं कि एलओसी का दौरा करेंगे. अफरीदी से पहले पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने मंगलवार को एलओसी के पास के इलाके का दौरा किया था. नियंत्रण रेखा से तीन किलोमीटर पहले चखोटी नाम की जगह तक उनकी इस यात्रा का प्रबंध पाकिस्तानी सेना ने किया था और इसके लिए आमिर ने पाकिस्तानी सेना का आभार भी जताया था.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)