विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2019

ENG vs AUS 5th Test: 'क्रिकेट के डॉन' के 89 साल पुराने रिकॉर्ड को क्या तोड़ पाएंगे स्टीव स्मिथ?

ENG vs AUS 5th Test: 'क्रिकेट के डॉन' के 89 साल पुराने रिकॉर्ड को क्या तोड़ पाएंगे स्टीव स्मिथ?
Steve Smith ने एशेज सीरीज 2019 में अब तक 671 रन बनाए हैं

England vs Australia, 5th Test: एशेज सीरीज 2019 (Ashes 2019) में अपने जोरदार बल्लेबाजी के कारण स्टीव स्मिथ (Steve Smith), इंग्लैंड टीम की राह में बड़ी बाधा साबित हुए हैं. एशेज सीरीज के अंतर्गत अब तक हुए चार टेस्ट मैचों में से तीन में स्मिथ  खेले हैं और उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 671 रन बना डाले हैं. गर्दन में चोट के कारण सीरीज के तीसरे टेस्ट में स्मिथ नहीं खेल पाए थे. उन्हें यह चोट लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लगी थी. इस टेस्ट की दूसरी पारी में भी स्मिथ बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे. सीरीज का पांचवां एवं आखिरी टेस्ट (England vs Australia, 5th Test) आज (12 सितंबर) से ओवल में खेला जाना है. इस टेस्ट में स्मिथ के पास महान डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) के 89 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. पांचवें टेस्ट में स्मिथ यदि 304 रन बनाने में सफल रहे तो वे किसी एक एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन (974 रन) बनाने के सर डॉर ब्रैडमैन को रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.

ओल्डट्रेफर्ड टेस्ट की जीत के बाद 'घमंड से चूर' स्मिथ ने की ऐसी हरकत, हुई आलोचना..

दरअसल, किसी एक एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के नाम पर है. उन्होंने 1930  में हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 974 रन बनाए थे, इसमें चार शतक शामिल थे. इस सीरीज में ब्रैडमैन (Don Bradman) का बल्ले से इस कदर वर्चस्व रहा था कि उन्होंने  एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक और एक शतक बनाया था. उनका इस सीरीज में स्कोर 8, 131, 254, 1, 334, 14 और 232 रन रहा था. ब्रैडमैन का 974 रन का यह स्कोर न केवल एशेज बल्कि किसी एक टेस्ट सीरीज का अब तक का सबसे बड़ा बड़ा स्कोर रहा है. इस मामले में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के वाल्टर (वॉली) हेमंड हैं, जिन्होंने 1928-29 की सीरीज में 905 रन बना डाले थे.

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन की स्टीव स्मिथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी

अब बात स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की, जिन्होंने इस एशेज सीरीज के तीन मैचों की पांच पारियों में 611 रन बना दिए हैं. इसमें तीन शतक और दो अर्धशतक हैं. मौजूदा सीरीज में 211 रन स्मिथ  का सर्वोच्च स्कोर रहा है जबकि 82 उनका सबसे कम स्कोर रहा है. बर्मिघम के पहले टेस्ट में  स्मिथ ने 144 और 142, लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट में 92, और मैनचेस्टर के तीसरे टेस्ट में 211 और 82 टेस्ट बनाए थे.  सीरीज के तीसरे टेस्ट में वे गर्दन की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. संयोग देखिए कि स्मिथ जिस तीसरे टेस्ट में नहीं खेले थे, उसी में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट की हार का सामना करना पड़ा. ब्रैडमैन के एक एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए  स्मिथ (Don Bradman) को लीड्स के चौथे टेस्ट में 304 रन बनाने होंगे. निश्चित रूप से किसी एक टेस्ट में 304 रन बनाना बेहद मुश्किल है लेकिन इस समय स्मिथ जिस तरह बल्लेबाजी में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं, उसे देखते हुए संभव है कि हम लीड्स में ब्रैडमैन का एक बड़ा रिकॉर्ड टूटते हुए देखें...

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: