ENG vs AUS, 3rd Test, Day 3: लबुशाने ने बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड, 142 साल के इतिहास में सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने

ENG vs AUS, 3rd Test, Day 3: लबुशाने ने बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड, 142 साल के इतिहास में सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने

खास बातें

  • लबुशाने ने अच्छा छकाया अंग्रेजों को
  • पहली पारी में 74 रन बनाए, दूसरी में 80 रन
  • यह रिकॉर्ड सोच कर नहीं बनाया जा सकता!!
हेडिग्ले:

ऑस्ट्रेलिया के मारनस लबुशाने (Marnus Labuschagne) इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 80 रन बनाकर उन बल्लेबाजों के विशेष सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने दोनों पारियों में विरोधी टीम की एक पारी से अधिक रन बनाए हैं.  पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी खेलने वाले लबुशाने (Marnus Labuschagne makes unique record) ने शनिवार को हेडिंग्ले में दूसरी पारी में 80 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड की पहली पारी महज 67 रन पर सिमट गयी थी. एशेज में पिछले 71 साल में यह इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे अरुण जेटली को श्रद्धांजलि भेंट की टीम इंडिया ने, विराट ने याद किए खास पल

लबुशाने ऐसा करने वाले विश्व के पांचवें और आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं. इस सूची में टीम के कोच जस्टिन लैंगर भी शामिल है. लबुशाने  और लैंगर के अलावा इस सूची में डॉन ब्रेडमैन, गार्डन ग्रीनिज और मैथ्यू हेडेन शामिल हैं.  ब्रेडमैन ने 1948 में भारत के खिलाफ 132 और नाबाद 127 रन की पारी खेली थी जबकि भारतीय टीम 125 रन पर आउट हो गयी थी. 


यह भी पढ़ें: टॉम लाथम के नाबाद शतक ने न्यूजीलैंड को दिया सहारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज ग्रीनिज ने इंग्लैंड के खिलाफ 1976 में 134 और 101 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की टीम 71 रन पर आउट हो गयी थी. हेडन ने 2002 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ 197 और 103 रन की पारी खेली जबकि इंग्लैंड की टीम 79 रन पर आउट हो गयी थी. लैंगर ने 2004 पाकिस्तान के खिलाफ 191 और 97 रन बनाए जहां पाकिस्तान की पारी मात्र 72 रन पर सिमट गयी थी. 

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लबुशाने  ने मौजूदा टेस्ट मैच में 74 और 80 रन की पारी खेली जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 67 रन पर सिमट गई