
14.5 ओवर (1 रन) छोटी गेंद, पोलार्ड ने लेग साइड पर उसे पुल करते हुए सिंगल के साथ अपना खाता खोला|
14.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
14.3 ओवर (0 रन) अच्छा लीव पोलार्ड द्वारा!! छोटी गेंद थी जिसे देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|
अगले बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड...
14.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट पृथ्वी शॉ बोल्ड खलील अहमद| एक और विकेट मुंबई की गिरती हुई| बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 22 रन बनाकर तिलक लौटे पवेलियन| रूम बनाकर शॉट खेलने गए| बाउंसर डाली गई गेंद जिसपर अपर कट लगाया लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के कारण गेंद सीधा थर्ड मैन फील्डर की गोद में जा गिरी| कोई बात नहीं, टीम को मोमेंटम प्रदान करते हुए अपना विकेट दिया है| 117/3 मुंबई|
14.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ खलील का स्वागत किया| नटराजन शॉट खेला फाइन लेग की दिशा में और गैप से बाउंड्री हासिल की|
13.6 ओवर (4 रन) चौका! सामने की तरफ कड़क प्रहार| आगे की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ दे मारा और चौका बटोर लिया| ईशान ऑन फायर| 113/2|
13.5 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिला|
13.4 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री पर पॉवेल द्वारा| डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचा लिया| दो ही रन मिले|
13.3 ओवर (1 रन) इस बार रूम बनाकर मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|
13.2 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया|
13.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.6 ओवर (4 रन) चौका! दोनों छोर से अब पिटाई हो रही है!!! वाह!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बॉल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
12.5 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ मुंबई का 100 रन पूरा हुआ| इस बार समझदारी के साथ मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
12.4 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो!!! कमाल की बल्लेबाज़ी!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! छोटा बॉल लेकिन बढ़िया शॉट!! कमाल की बल्लेबाज़ी युवा तिलक द्वारा| खराब गेंद नहीं थी लेकिन जिस तरह का शॉट लगाया वो काबिले तारीफ है|
12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
12.1 ओवर (0 रन) अच्छी यॉर्कर गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| कोई रन नहीं हुआ| आउट साइड ऑफ़ थी ये गेंद|
11.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिल गया|
11.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
11.4 ओवर (2 रन) बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| एक की जगह दो चुरा लिया| मिड विकेट की दिशा में खेलकर रन चुराया|
11.3 ओवर (1 रन) छोटी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में खेला गया शॉट| डीप में अच्छी फील्डिंग, एक ही रन मिला|
11.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
11.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में खेला और रन हासिल किया|
10.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ तिलक ने खोला अपना खाता| स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
नम्बर-4 पर कौन आएगा? तिलक वर्मा आये हैं..
10.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ललित यादव बोल्ड कुलदीप यादव| 8 रन बनाकर अनमोल भी पवेलियन लौट गए| आगे डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ उसपर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन पिच से रुककर बल्ले पर आई गेंद जिस वजह से हवा में तो गई लेकिन जो दूसरी हासिल करना चाहते थे वो नहीं मिल पायी| लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने आगे की तरफ भागते हुए एक बढ़िया कैच पकड़ लिया| मुंबई को अब यहाँ से ईशान से काफी उम्मीदें होंगी| 83/2 मुंबई|
10.3 ओवर (2 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल कर लिया|
10.2 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.1 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|