दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका! एक और आक्रामक शॉट लेकिन इस बार ईशान की तरफ से| दोनों ही छोर से प्रहार जारी है| रूम दिया और उसपर अपना मकान सा बना लिया किशन ने| ये गेंद सीमा रेखा को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| 48/0 मुंबई| दिल्ली vs मुंबई: Match 2: Ishan Kishan hits Kamlesh Nagarkoti for a 4! MI 48/0 (5.0 Ov). CRR: 9.6

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|


4.4 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा| इस बार अपनी गति का इस्तेमाल किया लेकिन फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.4 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर बचने की कोशिश| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कीपर ने उसे पकड़ा|

4.3 ओवर (6 रन) छक्का! छोटी बॉल वो भी रोहित शर्मा को, तो छक्का तो बनता है बॉस!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| दिल्ली vs मुंबई: Match 2: It's a SIX! Rohit Sharma hits Kamlesh Nagarkoti. MI 42/0 (4.3 Ov). CRR: 9.33

4.2 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन सीधा फील्डर की ओर गई गेंद, रन नही हो सका|

4.1 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, सर के पास गेंद को आने दिया, आँखों के सामने खेला गया शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| हिटमैन ऑन फायर| दिल्ली vs मुंबई: Match 2: Rohit Sharma hits Kamlesh Nagarkoti for a 4! MI 36/0 (4.1 Ov). CRR: 8.64

बोलिंग चेंज!! कमलेश नागरकोटी को लाया गया है..

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.5 ओवर (4 रन) चौका! अबतक कसी हुई गेंदबाजी चल रही थी लेकिन इस बार बल्लेबाज़ ने अपना टैलेंट दिखाया| गेंदबाज़ के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| दिल्ली vs मुंबई: Match 2: Ishan Kishan hits Axar Patel for a 4! MI 32/0 (3.5 Ov). CRR: 8.35

3.4 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गी गेंद को घुटना टिकाकर मिड विकेट की दिशा में खेला| जब तक फील्डर उसे फील्ड करते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

3.1 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से लेग साइड पर पुश करते हुए एक रन बटोरा|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का! ईशान ने भी अपने हाथ खोल दिए हैं यहाँ पर और थर्ड मैन की दिशा में खेलकर पूरे छह रन बटोरे| दिल्ली vs मुंबई: Match 2: It's a SIX! Ishan Kishan hits Shardul Thakur. MI 25/0 (3.0 Ov). CRR: 8.33

2.5 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाजी, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.3 ओवर (1 रन) एक चतुराई भरा सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

1.6 ओवर (0 रन) बाउंड्री लगाने के बाद इस बार समझदारी के साथ गेंद को सम्मान दिया| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 2 के बाद 16/0 मुंबई, एक आक्रामक शुरुआत|

1.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए,  गेंदबाज़ ज़रूर दबाव में आये होंगे इस शॉर्ट से, कमाल की बल्लेबाज़ी किशन द्वारा| दिल्ली vs मुंबई: Match 2: Ishan Kishan hits Khaleel Ahmed for a 4! MI 16/0 (1.5 Ov). CRR: 8.73

1.4 ओवर (1 रन) फुल बॉल, आउट साइड ऑफ़, रोहित ने उसे पैर निकालकर कवर्स की दिशा में खेला| गैप से एक रन बटोरा|

1.3 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कोई रन नहीं हुआ|

1.2 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद पर रोहित का मिस टाइम पुल शॉट जो गैप में नहीं जा सका| कोई रन नहीं हुआ| ऐसा लगा कि पिच से रुककर आई गेंद|

1.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ ईशान ने खोला अपना खाता| गुड लेंथ गेंद, ईशान ने बैकफुट से लेग साइड पर टैप किया और रन के लिए भाग खड़े हुए|

दूसरे छोर से कौन आएगा? खलील अहमद को सौंपी गई गेंद..

0.6 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ!! पारी का पहला वो भी हिटमैन के बल्ले से आता हुआ| नजाकत भरा शॉट| आगे डाली गई थी गेंद जिसे पैर निकालकर रोहित ने मिड ऑफ़ के ऊपर से चिप कर दिया| एक बढ़िया टाइमिंग की वजह से छह रन प्राप्त हुए| पहले ओवर से आये 10 रन| दिल्ली vs मुंबई: Match 2: It's a SIX! Rohit Sharma hits Shardul Thakur. MI 10/0 (1.0 Ov). CRR: 10

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सकेगा|

0.4 ओवर (0 रन) इस बार भी पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

0.3 ओवर (4 रन) चौका! पहले रन्स वो भी बाउंड्री से आते हुए| उनके पैरों पर अगर आप गेंद डालेंगे तो आशीर्वाद के रूप में चौका पायेंगे| फाइन लेग पर एक बड़ा गैप था जिसकी वजह से एक बढ़िया चौका मिल गया| दिल्ली vs मुंबई: Match 2: Rohit Sharma hits Shardul Thakur for a 4! MI 4/0 (0.3 Ov). CRR: 8

0.2 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई गेंद जिसे हिटमैन ने मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन नहीं हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) पहली गेंद, हलकी सी हवा में स्विंग, आगे डाली गई, रोहित ने उसे पैर निकालकर ड्राइव कर दिया, कोई रन नहीं हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ फील्डिंग टीम मैदान पर उतर चुकी है, बल्लेबाज़ी के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज़ पर होंगे जबकि पहला ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर तैयार...

(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले यहाँ पर गेंदबाज़ी ही करने का ही सोच रहे थे| आगे कहा कि ये एक अच्छा सर्फेस लग रहा है और हमने चेज़ में बेहतर किया है लेकिन अब पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा| ये भी कहा कि टॉस आपके बस में नहीं जाता इसलिए हम दोनों ही नतीजों के लिए तैयार थे| हमें इस माहौल को जल्द से जल्द ढलना होगा| आगे कहा कि फैन्स के आने से काफी अच्छा लग रहा है|

ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। मैं इस मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हूँ। पहली चीज जो हम चाहते थे वह थी टॉस जीतना। मुझे लगता है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लगता है। घरेलू क्रिकेट में हमने यहां काफी खेला है और हम ठीक रहेंगे।

टॉस – रोहित शर्मा ने कहा टेल्स लेकिन हेड्स आया, दिल्ली ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

बधाई हो बधाई - मुंबई के लिए युवा तिलक वर्मा, टिम डेविड, मुरुगन अश्विन, राइली मेरेडिथ और टाइमल मिल्स को डेब्यू कैप दिया गया है....

पिच रिपोर्ट – सुनील गावस्कर पिच रिपोर्ट के लिए आये और कहा कि यह एक शानदार विकेट है| ये एक ऐसी पिच है जहाँ गेंदबाज़ों को लाभ मिलेगा लेकिन साथ ही साथ गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी| ये एक बैटिंग पिच है लेकिन शुरुआत में कुछ संभलकर खेलना होगा| दोनों एंड पर घांस दिखाई दे रही है लेकिन बॉल बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी| बड़े-बड़े शॉट्स और छक्के चौके देखने को मिलेगा|

डेब्यू कैप - दिल्ली की ओर से कुछ खिलाड़ियों को कैप दी गई है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

टाइमल मिल्स और फेबियन ऐलन इस मुंबई टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं जबकि कीरोन पोलार्ड को बल्ले और गेंद दोनों से रोहित आजमाते नज़र आयेंगे| तो देखते हैं कि आज इस मुकाबले में कौन सी टीम विजयी रथ पर सवार होती है लेकिन एक बात तो तय है कि जिस प्रकार का इन दोनों टीमों का स्क्वाड है, चाहे जो भी प्लेयिंग-XI हो मुकाबला बेहद टाईट होने की उम्मीद है| मुंबई की एकमात्र चिंता सूर्यकुमार यादव के रूप में होगी क्योंकि स्काई हेयरलाइन फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर हैं| वहीँ दिल्ली के लिए बिना डेविड वार्नर, एनरिक नॉर्टजे और मुस्तफिजुर रहमान के वो कैसा प्रदर्शन कर पायेंगे ये आज दिख ही जाएगा| हाँ भले ही टिम सीफर्ट और रोवमैन पॉवेल उनके लिए उपलब्ध होंगे और इनपर काफी दारोमदार होगा| इसलिए मैंने तो इस मुकाबले के लिए चिप्स और पॉपकॉर्न का इंतज़ाम कर लिया है, क्या आप तैयार हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 2 में जो  दिल्ली और मुंबई के बीच ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जा रहा है| एक तरह से दकेह जाए तो मुंबई का ये होम ग्राउंड भी है और दिल्ली के लिए यहाँ की पिच को समझना थोड़ा कठिन होगा तो ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में कहीं न कहीं शर्मा जी की पलटन भारी नज़र आ रही है| ऋषभ पन्त, पृथ्वी शॉ और टिम सीफर्ट, इन तीन धाकड़ बल्लेबाजों के लिए रोहित ने पहले से ही प्लान बनाकर रखा होगा लेकिन देखना ये है कि बुमराह के साथ कौन सा गेंदबाज़ उनके इस प्लान को अंजाम देता है|