
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप (Icc Test Championship) में अपना पहला स्थान और मजबूत कर लिया है. बांग्लादेश को 2-0 से मात देकर भारत 360 अंकों पर पहुंच गया है. नौ टीमों की टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत ने अभी तक एक भी अंक नहीं गंवाया है. उसने पहले वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया. उसके बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी. इसके बाद बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच जीतने नहीं दिया. अब भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड में खेलनी है.
CHAMPIONS!!!#TeamIndia pic.twitter.com/RK0HeLxMou
— BCCI (@BCCI) November 24, 2019
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट खेलने को लेकर टिम पैनी के कसे हल्के तंज पर दिया यह जवाब
पाकिस्तान के साथ पहले टेस्ट मैच को जीत ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ भारत से पीछे है. पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से बराबर रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 56 अंक थे. श्रीलंका और न्यूजीलैंड 60 अंकों पर हैं. पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो वहीं बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई हैं.
यह भी पढ़ें: टीम विराट ने तो वह कर डाला, जो 142 साल के टेस्ट इतिहास में कोई टीम नहीं कर सकी
टेस्ट चैम्पियनशिप में हर सीरीज के 120 अंक हैं. जितने मैचों की सीरीज होगी उसके हिसाब से प्रत्येक मैच के अंकों को विभाजित किया जाएगा. दो मैचों की सीरीज में हर मैच के 60 अंक हैं. तीन मैचों की सीरीज में हर मैच के 40 अंक हैं.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी जान लीजिए, स्पेशल रिपोर्ट.
लीग के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं