IND vs BAN 2nd Test: विराट कोहली ने दी एलन बॉर्डर को पटखनी, अब ये दिग्गज भी नहीं बचेंगे
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत ने बांग्लादेश को दोनों मैचों में पारी के अंतर से मात दी. यह वह बात थी, जिसके बारे में सीरीज से पहले उम्मीद नहीं की गई थी. हमने आपको कई रिकॉर्डों के बारे में जानकारी दी है. और फिर से कुछ और रिकॉर्ड आपके लिए लेकर हैं.
- Written by Manish Sharma
- Updated: November 24, 2019 08:14 PM IST

हाईलाइट्स
-
भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से धोया
-
तेज गेंदबाजों ने किया बहुत ही शानदार प्रदर्शन
-
ईशांत शर्मा बने मैन ऑफ द मैच और सीरीज
अगर यह कहा जाए कि टीम विराट (Virat Kohli) ने बांग्लादेश (India vs Banladesn 2nd Test) के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया, तो गलत नहीं होगा. या इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि बांग्लादेश से जैसी उम्मीद थी, वैसा प्रदर्शन उसने नहीं किया. भारत ने उसे दोनों मैचों में पारी के अंतर से मात दी. यह वह बात थी, जिसके बारे में सीरीज से पहले उम्मीद नहीं की गई थी. हमने आपको कई रिकॉर्डों के बारे में जानकारी दी है. और फिर से कुछ और रिकॉर्ड आपके लिए लेकर हैं.
CHAMPIONS!!!#TeamIndia pic.twitter.com/RK0HeLxMou
— BCCI (@BCCI) November 24, 2019
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने दिया सत्तर के दशक की विंडीज से टीम से तुलना पर यह जवाब
अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारतीय पेसरों ने ईडेन गॉर्डन में बांग्लादेश के गिरने वाले सभी 19 विकेट लिए. ऐसा नहीं है कि पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने बीस विकेट नहीं लिए थे. लिए हैं. और हमने आपको इस बारे में बताया भी था. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ, जब भारतीय पेसरों ने अपनी धरती पर किसी टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए. चलिए जान लीजिए कब-कब भारतीय पेसरों ने अपनी जमीं पर कैसा प्रदर्शन किया.
विकेट बनाम जगह साल
19 बांग्लादेश कोलकाता 2019/20
17 श्रीलंका कोलकाता 1917/18
16 इंग्लैंड चेन्नई 1933/34
16 पाकिस्तान दिल्ली 1979/80
16 पाकिस्तान कोलकाता 1998/99
यह भी पढ़ें: बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कुछ ऐसे की भारतीय सीम तिकड़ी की जमकर तारीफ
इसके अलावा विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा जीतों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई के एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया है. और अब उनकी नजर दिग्गजों पर लगी हुई है. और ऐसा लग रहा है कि दिग्गज विराट के हाथों से नहीं बचेंगे. चलिए आप जानिए कि दुनिया में वह दिग्गज कौन हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में अपने देशों को सबसे ज्यादा जीतें दिलाई
जीत कप्तान
53 ग्रीम स्मिथ
48 रिकी पॉन्टिंग
41 स्टीव वॉ
36 क्लाइव लॉयड
33 विराट कोहली
32 एलन बॉर्डर
Promoted
VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी.
जाहिर कि अब जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, तो निश्चित तौर पर विराट की आंखों में यहां से क्लाइव लॉयड और बाकी दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ने का सपना पलने लगेगा.