IPL: सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रैड हैडिन को बनाया अपना सहायक कोच, ट्वीट कर की घोषणा

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रैड हैडिन को बनाया अपना सहायक कोच, ट्वीट कर की घोषणा

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हैडिन 2017 में ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच रह चुके है

खास बातें

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रैड हैडिन को अपना सहायक कोच नियुक्त किया
  • हैडिन को साइमन हेल्मोट की जगह पर रखा गया है.
  • ब्रैड हैडिन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम करेंगे
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है. सनराइजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. हैडिन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) के साथ काम करेंगे, जिन्हें इसी साल फ्रेंचाइजी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. आपको बता दें कि बेलिस टॉम मूडी (Tom Moody) का स्थान ले रहे हैं, जबकि हैडिन को साइमन हेल्मोट (Simon Helmot) की जगह रखा गया है.

इरफान पठान ने कहा- BCCI हर हाल में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की मदद करने को तैयार

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket team) खिलाड़ी ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) को कोचिंग का अनुभव भी है. वह 2017 में ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच रहे थे. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया-ए के कोच थे. इसके अलावा हैडिन बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के लिए खेल भी चुके हैं. हैडिन की कप्तानी में ही सिक्सर्स ने 2012 का खिताब जीता था. उस वक्त ट्रेवर बेलिस फ्रेंचाइजी के हेड कोच थे. ब्रैड हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3789 रन बनाए. उन्होंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.


शरजील खान ने PCB से मांगी बिना शर्त माफी, राष्ट्रीय टीम में हो सकती है वापसी

कोचिंग के क्षेत्र में ट्रेवर बेलिस और ब्रैड हैडिन की जोड़ी को बहुत अनुभवी माना जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सनराइसर्ज हैदराबाद ने इस जोड़ी को अपने कोचिंग स्टाफ की कमान दी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)