
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में क्षेत्ररक्षण सजाने का प्रयास करके मौजूदा कप्तान टिम पेन की भूमिका को कमतर किया. पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में नाम आने से पहले स्मिथ टीम के कप्तान थे लेकिन इसके बाद उन्हें प्रतिबंधित किया गया और उन्होंने कप्तानी गंवा दी.
'I hate to see that': Australian cricket great Ian Chappell says Steve Smith is starting to move on Tim Paine #AUSvPAK https://t.co/lf1nEPqaIe
— The Courier-Mail (@couriermail) December 2, 2019
यह भी पढ़ें: चौथे दिन इंग्लैंड ड्राइविंग सीट पर, दोहरा शतक जड़कर जे रूट ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
चैपल ने कहा कि स्मिथ को क्षेत्ररक्षण सजाने में उतना शामिल नहीं होना चाहिए था जितना वे सोमवार को हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पाकिस्तान को पारी और 48 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया. चैपल ने ‘मैक्वायरी स्पोर्ट्स रेडियो' से कहा, ‘मैं आपको बता दूं कि मुझे स्मिथ को कुछ क्षेत्ररक्षकों को निर्देश देना पसंद नहीं आया.'
यह भी पढ़ें: David Warner के तिहरे शतक के बाद पत्नी केंडिस ने किया ट्वीट, महात्मा गांधी का यूं किया जिक्र..
उन्होंने कहा, ‘उसने टिम पेन के साथ बात की, आफ साइड में क्षेत्ररक्षक की जगह बदलने के लिए उसने टिम पेन से बात करने का प्रयास किया, लेकिन मैं तय नहीं हूं कि टिम पेन ने उसकी जगह उतनी बदली जितनी स्टीव स्मिथ चाहते थे. स्टीव स्मिथ ने इसके बाद उसे और जगह बदलने को कहा, मुझे यह देखना पसंद नहीं है.'
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी.
पिछले साल अप्रैल में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के बाद स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं