
आठवें नंबर के बल्लेबाज यासिर शाह (113) के संघर्षपूर्ण शतकीय पारी के बावजूद पाकिस्तान की टीम यहां एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Aus vs Pak 2nd Test) के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लगातार दूसरी बार पारी की हार के कगार पर पहुंच गई है. आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम यासिर के शतक के बावजूद अपनी पहली पारी में 302 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे मेजबान टीम के खिलाफ फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. फॉलोऑन खेलते हुए भी पाकिस्तान की हालत बेहद खराब है और मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 39 रन तक तीन विकेट गंवा दिए हैं. पाकिस्तान अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 248 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है.
Rain has brought about an early close at the Adelaide Oval.
— ICC (@ICC) December 1, 2019
Yasir Shah and Babar Azam fought hard on the third day, but Australia remain in charge, needing seven wickets to seal a 2-0 series whitewash.#AUSvPAK https://t.co/hynzrUEFTm pic.twitter.com/XnQN6U3RcO
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया यह बड़ा बयान
स्टंप्स के समय शान मसूद 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 और असद शफीक 17 गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर नाबाद लौटे. इमाम उल हक ने खाता खोले बिना आउट हुए जबकि कप्तान अजहर अली ने नौ और बाबर आजम ने आठ रन का योगदान दिया. ऑस्टेलिया की ओर से जोश हेजलवुड को दो और मिशेल स्टार्क को अब तक एक सफलता मिली है. इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने शनिवार के स्कोर छह विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया. पाकिस्तानी बल्लेबाजी की धुरी बाबर आजम ने 43 और यासिर शाह चार रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसी प्रतिक्रिया विराट कोहली ने दी पत्नी अनुष्का शर्मा से जुड़ी अफवाहों पर
दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी करके पाकिस्तान को कुछ राहत दी. आजम के आउट होने के बाद यासिर ने मोहम्मद अब्बास (29) के साथ नौवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर पाकिस्तान को 300 के करीब पहुंचाया. यासिर ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 213 गेंदों का सामना किया और 13 चौके लगाए.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी, स्पेशल स्टोरी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने छह विकेट लिए. उनके अलावा पैट कमिंस को तीन और जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं