
बेहतरीन फार्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लबुशाने (Marnus Labuschagne) के लगातार तीसरे टेस्ट शतक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच (Aus vs NZ 1st Test) के शुरुआती दिन (1st Day) बृहस्पतिवार को हावी नहीं होने दिया. पर्थ में पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने कुछ चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी का सामना करने के बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद चार विकेट पर 248 रन बनाए हैं.
Day one of #AUSvNZ comes to a close!
— ICC (@ICC) December 12, 2019
The hosts finish the day 248/4, Marnus Labuschagne scored his third Test century in as many innings pic.twitter.com/L9uM8ZGmkF
यह भी पढ़ें: मुंबई ने बड़ौदा को दी बड़े अंतर से मात, अन्य परिणाम भी देखें
लगभग 40 डिग्री तापमान में पसीना बहाने के बाद कीवी गेंदबाजों ने बाद में स्टीव स्मिथ (43) और मैथ्यू वेड (12) को आउट करके वापसी की. लबुशाने (Marnus Labuschagne ) हालांकि चट्टान की तरह डटे हुए हैं. उन्होंने अभी 110 रन बनाए हैं. उनके साथ ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इसलिए सेलेक्टरों ने मयंक अग्रवाल को दी पृथ्वी शॉ पर वरीयता, वनडे टीम घोषित
गर्मी अधिक होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा, लेकिन लबुशाने पर इसका असर नहीं पड़ा और उन्होंने बेदाग पारी खेली. एशेज के दौरान स्मिथ के चोटिल होने के कारण टीम में जगह बनाने वाले लबुशाने ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में शतक लगाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने स्पिनर मिशेल सैंटनर पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी.
इसके विपरीत स्टार बल्लेबाज स्मिथ जूझते हुए नजर आए और उन्होंने अपने 43 रन के लिये 164 गेंदें खेली। नील वैगनर (52 रन देकर दो) ने उन्हें पवेलियन भेजा. वैगनर ने इससे पहले डेविड वॉर्नर (43) का अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लिया था, जो बर्न्स (नौ) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं