
भारत के अग्रणी पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणॉय सोमवार से यहां शुरू हुई बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. टूर्नामेंट में सातवीं सीड श्रीकांत ने पहले दौर में विश्व रैंकिंग में 81वें नंबर के खिलाड़ी आयरलैंड के एनहत एनगुयेन को तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-6 से मात दी. श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता. इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने एनगुयेन के अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है.
Srikanth makes a comeback to win!
— BAI Media (@BAI_Media) August 19, 2019
s @srikidambi showed his nerves of steel as he turned the match around after losing the first game to win it 17-21,21–16,21-6 against ????????'s Nguyen.N in the #BWFWorldChampionships2019
Keep the momentum going!#IndiaontheRise pic.twitter.com/dOicBOuN8U
श्रीकांत ने पहला गेम 17-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में शानदार वापसी की. भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम को 21-16 से जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया, जिससे खेल तीसरे गेम तक जा पहुंचा. श्रीकांत ने तीसरे गेम में शुरू से ही अपनी बढ़त को बनाए रखा और एक समय उन्होंने 10-1 की बढ़त कायम कर ली. आयरलैंड के खिलाड़ी इस दौरान चोटिल भी हो गए, जिससे उन्हें मेडिकल लेना पड़ा.
यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर की आलोचना पर युवराज सिंह ने शोएब अख्तर की यूं ली चुटकी...
खेल जब दोबारा से शुरू हुआ तो फिर श्रीकांत 12-2 से आगे थे. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 21-6 से तीसरा गेम और मैच अपने नाम कर लिया. दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-10 श्रीकांत का सामना वर्ल्ड नंबर-44 इजरायल के मिशा जिलबेरमन से होगा, जिनके खिलाफ श्रीकांत पहली बार कोर्ट पर उतरेंगे. इस बीच, 16वें सीड खिलाड़ी प्रणीत ने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा के जेसन एंथोनी सुई को हराया. प्रणीत ने एंथोनी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से मात दी. इन दोनों के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था.
Prannoy starts off valiantly!
— BAI Media (@BAI_Media) August 19, 2019
????????'s @PRANNOYHSPRI started his #BWFWorldChampionships2019 campaign with a strong comeback win as he defeated ????????'s Eetu.H by 17-21,21-10,21-11.
Great start champ!
Way to go!#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/7keohaZCvj
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने रैकिंग में नंबर 2 पायदान कब्जाने के साथ ही दिया विराट कोहली को 'बड़ा चैलेंज'
वहीं, प्रणॉय ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में फिनलैंड के इतु हीयनो को मात दी. प्रणॉय ने हीयनो को 17-21 21-10 21-11 से पराजित किया. भारतीय खिलाड़ी ने 59 मिनट में यह मुकाबला जीता. वर्ल्ड नंबर-30 प्रणॉय का वर्ल्ड नंबर-93 हीयनो के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था. अगले दौर में प्रणॉय के सामने चीन के लिन डेन की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ प्रणॉय का 2-2 का करियर रिकॉर्ड है. हालांकि समीर वर्मा को अपने पहले दौर के मुकाबले में अभी कोर्ट पर उतरना बाकी है. समीर पहले दौर के मैच में सिंगापुर के लोह कीन येव से भिड़ेंगे.
Sai starts with a BANG!
— BAI Media (@BAI_Media) August 19, 2019
????????'s @saiprneeth92 advanced to the R2 of #BWFWorldChampionships2019 as he defeated ????????'s Ho-Shue.J by 21-17, 21-16.
Great start champ!
Way to go!#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/7kSnagHD7p
VIDEO: रवि शास्त्री को फिर से कोच नियुक्त करने वाली सीएसी के सदस्य
इससे पहले, भारत की मेघना जक्कामापुडी और एस. राम पूर्विशा की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल कर ली है. भारतीय जोड़ी ने ग्वाटेमाला की कोरलेटो सोटो डियाना और सोटोमायोर निकते एलेक्जेंडर की जोड़ी को मात दी. भारतीय महिलाओं ने यह मुकाबला 28 मिनट में 21-10, 21-18 से अपने नाम किया. दूसरे दौर में यह जोड़ी जापान की शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो की जोड़ी से भिड़ेगी. जापानी जोड़ी को पहले दौर में बाई मिला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं