Badminton: साई प्रणीत वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे..

Badminton: साई प्रणीत वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे..

Sai Praneeth ने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा के जेसन एंथोनी को हराया

बासेल (स्विट्जरलैंड):

बासेल (स्विट्जरलैंड) भारत के बी साई प्रणीत (B. Sai Praneeth)ने सीधे गेम में जीत हासिल करते हुए वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Championships) के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. प्रणीत ने सोमवार से ही शुरू हुई इस प्रतियोगिता के पहले दौर के मुकाबले में कनाडा के जेसन एंथोनी सुई को हराया. टूर्नामेंट के 16वें सीड खिलाड़ी प्रणीत (B. Sai Praneeth) ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से जीत हासिल की. इन दोनों के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था.

Badminton: रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास, जीता थाईलैंड ओपन..

इससे पहले, भारत की मेघना जक्कामापुडी और एस. राम पूर्विशा की जोड़ी ने महिला डबल्‍स वर्ग के पहले दौरे के मुकाबले में जीत हासिल की. भारतीय जोड़ी ने ग्वाटेमाला की कोरलेटो सोटो डियाना और सोटोमायोर निकते एलेक्जेंडरे की जोड़ी को मात दी. भारतीय महिलाओं ने यह मुकाबला 28 मिनट में 21-10, 21-18 से अपने नाम किया. दूसरे दौर में यह जोड़ी जापान की शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो की जोड़ी से भिड़ेगी. जापानी जोड़ी को पहले दौर में बाई हासिल हुआ है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु से बातचीत



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)