Badminton: वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं साइना नेहवाल और पीवी सिंधु

Badminton: वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं साइना नेहवाल और पीवी सिंधु

BWF ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर कहा कि महिला एकल वर्ग में दोबारा से ड्रॉ कराए गए

खास बातें

  • महिला एकल वर्ग में दोबारा से ड्रॉ कराए जाने से बनी संभावना
  • इससे पहले दोनों खिलाड़ियों जीतने होंगे शुरुआती मुकाबले
  • दोनों भारतीय खिलाड़ियों को पहले दौर में मिली है बाई
नई दिल्ली:

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) और साइना नेहवाल (Saina Nehwal) स्विट्जरलैंड के बासेल में 19 से 25 अगस्त तक होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप (World Championships) के सेमीफाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हो सकती हैं. वर्ल्ड बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर कहा कि महिला एकल वर्ग में दोबारा से ड्रॉ कराए गए हैं. BWF ने कहा, 'एक खिलाड़ी को गलती से महिला एकल वर्ग में रख दिया गया था और BWF ने इस वर्ग को सही किया और दोबारा ड्रॉ कराया.' 

Badminton: रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास, जीता थाईलैंड ओपन 2019

नए ड्रॉ के अनुसार, सिंधु और साइना अगर टूर्नामेंट के शुरुआती दौर की बाधा पार कर लेती हैं तो वे सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं. दोनों भारतीय खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीत चुकी साइना दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट और नीदरलैंड्स की सोराया डि विश्च इजबर्गन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी. 


Badminton: थाईलैंड ओपन में साइना नेहवाल के बाद श्रीकांत और पी.कश्‍यप भी हारे

दूसरी तरफ ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु चीनी ताइपे की पाईयु पो या बुल्गारिया की लिंडा जेचिरी के खिलाफ करेंगी. अगर दोनों खिलाड़ी पहला मैच जीत जाती हैं तो सिंधु के तीसरे दौर में अमेरिका की बेवेन झांग से जबकि साइना का सामना डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से सामना हो सकता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)