BWF World Badminton: भारत की दो युगल जोड़ी पहुंची अगले दौर में

BWF World Badminton: भारत की दो युगल जोड़ी पहुंची अगले दौर में

दूसरे दौर में पोनप्पा और रेड्डी की जोड़ी को सातवीं सीड चीन की डु यूई ली यिन हुई की जोड़ी के खिलाफ कोर्ट पर उतरना है

खास बातें

  • मनु और रेड्डी की जोड़ी ने अपने पहले दौर में फ्रांस की जोड़ी को दी मात
  • दूसरे दौर में छठी सीड चीनी जोड़ी से होगा सामना
  • महिला जोड़ीदार पोनप्पा और रेड्डी की जोड़ी को पहले दौर में मिला वॉकओवर
बासेल:

भारत की शीर्ष महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) और एन. सिक्की रेड्डी (N. Sikki Reddy) तथा मनु अत्री (Manu Attri) और बी. सुमित रेड्डी (B. Sumeeth Reddy) की पुरुष जोड़ी वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2019 के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. मनु और रेड्डी की जोड़ी ने अपने पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के थोम गिक्यूएल और रोनन लाबर की जोड़ी को 26 मिनट में 21-13, 21-13 से शिकस्त दी. दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी का सामना छठी सीड चीन के हेन चेंग केई और झोउ हाओ डोंगी की जोड़ी से होगा. वहीं शीर्ष महिला युगल जोड़ीदार पोनप्पा और रेड्डी की जोड़ी को पहले दौर में वॉकओवर मिल गया. भारतीय जोड़ी को अपने पहले मैच में चीनी ताइपे की चिंग हुई चांग और चिंत तुन यांग से भिड़ना था लेकिन ये दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर नहीं उतर सकीं और इस तरह भारतीयों को बिना खेले ही दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया. 

World Badminton: एचएस प्रणय और साई प्रणीत ने तीसरे दौर में स्‍थान बनाया

दूसरे दौर में पोनप्पा और रेड्डी की जोड़ी को सातवीं सीड चीन की डु यूई ली यिन हुई की जोड़ी के खिलाफ कोर्ट पर उतरना है. इस बीच अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला की पुरुष युगल जोड़ी को जापान के टाकुतो इनोउ और यूकी कानेको की जोड़ी के हाथों 18-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. 


World Championships: पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हुए समीर, सिंगापुर के खिलाड़ी ने दी मात

वहीं महिला युगल में पूजा डांडु और संजना संतोष की जोड़ी को चीनी ताइपे की सु या चिंग और हु लिंग फेंग की जोड़ी से 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु से बातचीत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)