विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2019

Badminton: पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचीं, चीन की यू फेई को दी मात

Badminton: पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचीं, चीन की यू फेई को दी मात
जकार्ता:

भारत की नंबर वन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने प्रतिष्ठित इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (Indonesia Open 2019) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पांचवीं सीड सिंधु ने शनिवार को खेले गए महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में वर्ल्‍ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई (Chen Yu Fei)  को 21-19, 21-10 से हराकर खिताबी मुकाबले में स्‍थान बनाया. सिंधु ने 46 मिनट में यह मैच अपने नाम किया. फाइनल में सिंधु का सामना चौथी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा जिनके खिलाफ सिंधु का बेहतरीन 10-4 का रिकॉर्ड है. टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए एक अन्‍य सेमीफाइनल में यामागुची ने टॉप सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को 32 मिनट में 21-9, 21-15 से पराजित किया.

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु (PV Sindhu) को फेई के खिलाफ पहले गेम में काफी संघर्ष करना पड़ा. फेई ने 3-1 की बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की, लेकिन सिंधु ने संघर्ष करते हुए 10-10 की बराबरी हासिल कर ली. भारतीय खिलाड़ी फिर लय कायम नहीं रख पाई और 15-18 से पिछड़ गईं. हालांकि अंतिम समय में उन्होंने पहले तो 18-18 से बराबरी हासिल की और फिर 21-19 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में भी फेई ने 4-1की बढ़त के साथ शुरुआत की,  लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 7-5 की बढ़त बना ली. सिंधु (PV Sindhu) इसके बाद अपनी बढ़त को लगातार बढ़ाती चली गई और फिर उन्होंने 16-8 की बेहतरीन लीड हासिल कर ली.भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातर अंक लेते हुए 21-10 से दूसरा गेम भी जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया.

Badminton: नोजोमी ओकुहारा को हराकर इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु 

 इससे पहले शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-2 और तीसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को 21-14, 21-7 से मात दी थी. सिंधु ने 44 मिनट में यह मुकाबला जीतकर ओकुहारा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 8-7 का कर लिया था. वहीं प्री. क्‍वार्टर फाइनल मैच में सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचेफेल्डट (Mia Blichfeldt) को शिकस्‍त दी थी. सिंधु ने यह मैच 21-14, 17-21, 21-11 से जीता. मिया और सिंधु के बीच यह मैच एक घंटे और दो मिनट तक चला था, जिसमें जीत दर्ज करके सिंधु अंतिम आठ में पहुंची थी. 

ओलिंपिक से पहले भारतीय बैडमिंटन के लिए बुरी खबर, साइना नेहवाल सहित ये खिलाड़ी हैं चोटों से परेशान..

सिंधु ने बुधवार को जापान की आयो ओहोरी को हराकर प्री. क्‍वार्टर फाइनल में स्‍थान बनाया था. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु तकरीबन एक घंटे तक चले इस मुकाबले में 11-21, 21-15, 21-15 से जीत हासिल करने में सफल रही थी. बुधवार को ही खेले गए पुरुष एकल वर्ग में वर्ल्ड नंबर-9 श्रीकांत ने जापान के केंटा निशिमोटो को मात देकर दूसरे दौर में स्‍थान बनाया था. श्रीकांत ने अपने मुकाबले में 21-14, 21-13 से जीत हासिल की थी.

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: