विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2019

Badminton: नोजोमी ओकुहारा को हराकर इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु

Badminton: नोजोमी ओकुहारा को हराकर इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु
जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु
जकार्ता:

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open 2019) बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पांचवीं सीड सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-2 और तीसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को 21-14, 21-7 से मात दी. सिंधु ने 44 मिनट में यह मुकाबला जीतकर ओकुहारा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 8-7 का कर लिया है. सेमीफाइनल में सिंधु का सामना अब दूसरी सीड चीन की चेन यू फेई से होगा. वर्ल्ड नंबर-3 फेई के खिलाफ सिंधु का 4-3 का रिकॉर्ड है. 

ओलिंपिक से पहले भारतीय बैडमिंटन के लिए बुरी खबर, साइना नेहवाल सहित ये खिलाड़ी हैं चोटों से परेशान..

इससे पहले सिंधु ने गुरुवार को खेले गए महिला एकल के प्री. क्‍वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचेफेल्डट (Mia Blichfeldt) को शिकस्‍त दी थी. सिंधु ने यह मैच 21-14, 17-21, 21-11 से जीता. मिया और सिंधु के बीच यह मैच एक घंटे और दो मिनट तक चला था, जिसमें जीत दर्ज करके सिंधु अंतिम आठ में पहुंची थी. 
Badminton: भारत की पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचीं

इससे पहले, सिंधु ने बुधवार को जापान की आयो ओहोरी को हराकर प्री. क्‍वार्टर फाइनल में स्‍थान बनाया था. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु तकरीबन एक घंटे तक चले इस मुकाबले में 11-21, 21-15, 21-15 से जीत हासिल करने में सफल रही थी. बुधवार को ही खेले गए पुरुष एकल वर्ग में वर्ल्ड नंबर-9 श्रीकांत ने जापान के केंटा निशिमोटो को मात देकर दूसरे दौर में स्‍थान बनाया था. श्रीकांत ने अपने मुकाबले में 21-14, 21-13 से जीत हासिल की थी. (इनपुटः IANS)

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com