
भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open 2019) बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पांचवीं सीड सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-2 और तीसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को 21-14, 21-7 से मात दी. सिंधु ने 44 मिनट में यह मुकाबला जीतकर ओकुहारा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 8-7 का कर लिया है. सेमीफाइनल में सिंधु का सामना अब दूसरी सीड चीन की चेन यू फेई से होगा. वर्ल्ड नंबर-3 फेई के खिलाफ सिंधु का 4-3 का रिकॉर्ड है.
ओलिंपिक से पहले भारतीय बैडमिंटन के लिए बुरी खबर, साइना नेहवाल सहित ये खिलाड़ी हैं चोटों से परेशान..
Sindhu in the Semis⚡????
— BAI Media (@BAI_Media) July 19, 2019
???????? top shuttler @Pvsindhu1 avenges her loss over world no2⃣ @NozomiOkuhara with a commanding win 2⃣1⃣-1⃣4⃣,2⃣1⃣-7⃣ as she storms into the semifinals of #BlibliIndonesiaOpen.
Sindhu overtakes Okuhara
8⃣-7⃣ in h2h record.
Go for the GOLD#IndiaontheRise pic.twitter.com/TU6RoklyEo
इससे पहले सिंधु ने गुरुवार को खेले गए महिला एकल के प्री. क्वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचेफेल्डट (Mia Blichfeldt) को शिकस्त दी थी. सिंधु ने यह मैच 21-14, 17-21, 21-11 से जीता. मिया और सिंधु के बीच यह मैच एक घंटे और दो मिनट तक चला था, जिसमें जीत दर्ज करके सिंधु अंतिम आठ में पहुंची थी.
Badminton: भारत की पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
इससे पहले, सिंधु ने बुधवार को जापान की आयो ओहोरी को हराकर प्री. क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया था. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु तकरीबन एक घंटे तक चले इस मुकाबले में 11-21, 21-15, 21-15 से जीत हासिल करने में सफल रही थी. बुधवार को ही खेले गए पुरुष एकल वर्ग में वर्ल्ड नंबर-9 श्रीकांत ने जापान के केंटा निशिमोटो को मात देकर दूसरे दौर में स्थान बनाया था. श्रीकांत ने अपने मुकाबले में 21-14, 21-13 से जीत हासिल की थी. (इनपुटः IANS)
वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं