China Masters Badminton: कुछ ऐसे लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए

China Masters Badminton: कुछ ऐसे लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए

Lakshya Sen: लक्ष्य सेन

लिंगशुई (चीन):

भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को शनिवार को यहां चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. चीन के वेंग होंगयांग ने वर्ल्ड नंबर-104 लक्ष्य को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में 21-9, 12-21, 21-17 से मात दी. वेंग ने लक्ष्य को एक घंटे दो मिनट में पराजित किया. लक्ष्य की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.

यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, बना डाला 'यह रिकॉर्ड'

लक्ष्य पहला गेम 9-21 से हार गए. इसके बाद उन्होंने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और इसे 21-12 से जीतकर मैच को 1-1 से बराबरी पा ला दिया. तीसरे और निर्णायक गेम लक्ष्य एक समय 7-8 के स्कोर पर थे. लेकिन फिर वेंग ने 17-13 की बढ़त बनाई और 21-17 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.


VIDEO: जब पिछले साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वेंग ने इस जीत के साथ ही एशियाई जूनियर चैंपियनशिप-2016 में लक्ष्य से मिली हार का बदला भी चूकता कर लिया है. फाइनल में वेंग का सामना हमवतन लियू हैचाओ से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में मलेशिया के इस्कंदर जुल्कारनैन को एक घंटे 15 मिनट में 9-21, 22-20, 16-21 से पराजित किया.