पीवी सिंधु ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, बना डाला 'यह रिकॉर्ड'
इसी के साथ ही पीवी सिंधु एचएएल द्वारा निर्मित इस लड़ाकू विमाम में उड़ान भरने वाले लोगों में सबसे कम उम्र की सहायक पायलट बन गई हैं.
- NDTVSports
- Updated: February 23, 2019 06:14 PM IST

हाईलाइट्स
-
बेंगलुरु में एरो शो के दौरान भरी उड़ान
-
लड़ाकू विमान में बतौर को-पायलट उड़ान भरी
-
यह मेरे लिए एक बड़ा व यादगार मौका-सिंधु
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (#PvSindhu flies in tejas) ने शनिवार को यहां एरो इंडिया शो (#AeroIndiashow) के दौरान भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी. सिंधु ने 40 मिनट विमान में बिताने के बाद कहा, "विमान में उड़ान भरने का अनुभव शानदार रहा. कप्तान ने कई कलात्मक चीजें कीं, जिसमें लूप भी शामिल है. विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ सिंह थे जबकि सिंधु कॉकपिट में को-पायलट की भूमिका में बैठीं. एरो इंडिया में महिला दिवस के मौके पर पीवी सिंधु को यह सम्मान दिया गया.
Shuttler PV Sindhu waves as she is about to take off for a sortie in the indigenous Light Combat Aircraft - Tejas in Bengaluru. #AeroIndia2019 pic.twitter.com/w6G6nx6N2n
— ANI (@ANI) February 23, 2019
जानकारी के मुताबिक पीवी सिंधु ने येलाहंका एयर बेस में आगे को-पायलट की सीट पर विंग कमांडर के साथ तेजस एयरक्राफ्ट में यह उड़ान भरीं. इसी के साथ ही पीवी सिंधु एचएएल द्वारा निर्मित इस लड़ाकू विमाम में उड़ान भरने वाले लोगों में सबसे कम उम्र की सहायक पायलट बन गई हैं. मतलब यह कि उनके चाहने वाले अब भी दावा कर सकते हैं कि बैडमिंटन कोर्ट पर कई रिकॉर्ड बनाने वाली उनकी सितारा खिलाड़ी ने इस मामले में भी एक तरह से रिकॉर्ड बना दिया है सिंधु ने इस दो सीट वाले लड़ाकू विमान पर चढ़ने के बाद वहां उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
यह भी पढ़ें: मेसी बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉलर, छेत्री के मुकाबले कमाते हैं हजार गुना से भी ज्यादा
Badminton player PV Sindhu waves as she is about to take off for a sortie in the indigenous Light Combat Aircraft - Tejas in Bengaluru. #AeroIndia2019 pic.twitter.com/KvYkPLiGT5
— ANI (@ANI) February 23, 2019
बाद में भारत की इस नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही शानदार अनुभव रहा. यह एक बेहतरीन अवसर था और मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं. उड़ान के दौरान कैप्टन ने मुझे युद्ध कौशल के बारे में कई जानकियां दीं. पीवी सिंधु के साथ पायलट की भूमिका निभाने वाले विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीवी सिंधु ने बहुत जल्द ही गति और ऊंचाई के साथ खुद को समायोजित कर लिया. यह उड़ान सैन्य हमले के अभ्यास के लिए थी.
Promoted
VIDEO: सुनिए कि पिछले साल वर्ल्ड टूर चैंपियन बनने पर पीवी सिंधु ने क्या कहा था.
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने कहा, "यह एक मध्यम ऊंचाई पर उड़ने वाला विमान था और अधिकतम पांच किलोमीटर की ऊंचाई तक गया. थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी गुरुवार को इस विमान में उड़ान भरी थी.