BADMINTON: लक्ष्य सेन चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

BADMINTON: लक्ष्य सेन चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

लक्ष्य सेन की फाइल फोटो

लिंगशुई (चीन:

भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन (#LakshyaSent) ने शुक्रवार को यहां चाइना मास्टर्स बैडमिंटन (#ChinaMastersopen) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. वर्ल्ड नंबर-104 लक्ष्य ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड चीन के झोऊ झेक्वी को 16-21, 21-15, 21-19 से मात दी. लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर 42 झेक्वी को एक घंटा एक मिनट में पराजित किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था. 

लक्ष्य पहला गेम 16-21 से हार गए. इसके बाद उन्होंने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और इसे 21-15 से जीतकर मैच को 1-1 से बराबरी पा ला दिया. तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 8-8 की बराबरी पर थे. लेकिन फिर लक्ष्य ने यहां से शानदार प्रदर्शन करते हुए 21-19 से गेम और मैच जीतकर सेमीफाइनल में कदम रख दिया.

यह भी पढ़ें: All England Championship: कुछ इस तरह पहले ही राउंड में पीवी सिंधु हार कर बाहर हो गईं


सेमीफाइनल में लक्ष्य के सामने चीन के वेंग होंगयांग की चुनौती होगी, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में कोरिया के किम दोंगहुन को 57 मिनट में 18-21, 21-14, 21-13 से शिकस्त दी.

VIDEO: पिछले साल क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस की टीम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लक्ष्य और होंगयांग इससे पहले एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप-2016 में आमने-सामने हुए थे, जहां लक्ष्य ने होंगयांग को 55 मिनट में 21-23, 21-15, 21-10 से हराया था.