Badminton: साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंचे
साइना नेहवाल ने वर्ल्ड नंबर-72 नीदरलैंड्स की सोराया डे विक इजर्बेजन को 21-10, 21-11 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बना ली. पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में में वर्ल्ड नंबर-10 श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर-44 इजरायल के मिशा जिलबेरमन को 57 मिनट में 13-21, 21-13, 21-16 से शिकस्त दी.
- Edited by Anand Nayak
- Updated: August 22, 2019 07:08 AM IST

हाईलाइट्स
-
साइना ने सोराया डे विक इजर्बेजन को हराया
-
बेहद आसानी से जीत लिया यह मुकाबला
-
श्रीकांत ने इजरायल के जिलबेरमन को दी मात
साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीतकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2019 (BWF World Championship) के अगले दौर में स्थान बना लिया है. साइना (Saina Nehwal)को पहले राउंड में बाई मिली थी. दूसरे दौर के मुकाबले को जीतने में उन्होंने ज्यादा वक्त नहीं लगाया और वर्ल्ड नंबर-72 नीदरलैंड्स की सोराया डे विक इजर्बेजन को 21-10, 21-11 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बना ली. साइना पहली बार सोराया के खिलाफ कोर्ट पर उतरी थी, उन्होंने यह मैच जीतने में 33 मिनट का वक्त लिया. पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में में वर्ल्ड नंबर-10 श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने वर्ल्ड नंबर-44 इजरायल के मिशा जिलबेरमन को 57 मिनट में 13-21, 21-13, 21-16 से शिकस्त दी. देश की शीर्ष महिला शटलर पीवी सिंधु पहले ही चीनी ताइपे की पाई यू पो को 21-14, 21-15 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच चुकी हैं.
आसान जीत के साथ पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री. क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
Round of 16 appearances confirmed!
— BAI Media (@BAI_Media) August 21, 2019
India's @NSaina and @srikidambi are through to the pre-quarters of #BadmintonWorldChampionship2019 after beating their respective opponents. Way to go, guys! #IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/TkXz0EMp5j
वर्ष 2017 में कांस्य और 2015 में रजत पदक जीतने वाली साइना (Saina Nehwal)ने पहले गेम में शुरुआत से ही अपनी बढ़त कायम रखी. उन्होंने पहले तो 13-6 की बढ़त बनाई और फिर 16-7 से बढ़त बनाने के बाद 21-10 से पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में साइना एक समय 8-5 से आगे थीं. उन्होंने फिर 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-10 से गेम और मैच अपने नाम कर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रख दिया. प्री-क्वार्टर फाइनल में साइना के सामने 12वीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट की चुनौती होगी, जिनसे साइना पहली बार भिड़ेंगी.
Promoted
किदांबी श्रीकांत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले गेम में पीछे रह गए. मिशा ने पहले तो 17-10 की बढ़त बनाई और फिर 21-13 से पहला गेम जीत लिया. श्रीकांत ने इसके बाद दूसरे गेम में अच्छी वापसी की. उन्होंने 6-4 की बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए इसे 15-9 तक पहुंचा दिया. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच में बराबरी हासिल कर ली. तीसरे गेम में श्रीकांत (Kidambi Srikanth)एक समय 8-3 से आगे थे. इसके बाद उन्होंने 14-4 की मजबूत बढ़त ले ली और फिर 21-16 से गेम और मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. तीसरे दौर में श्रीकांत का सामना 12वीं सीड और वर्ल्ड नंबर-15 थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन से होगा, जिनके खिलाफ श्रीकांत पहली बार कोर्ट पर आमने-सामने होंगे. पुरुष युगल में बी. सुमित रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. छठी सीड चीन के हेन चेंग केई और झोउ हाओ डोंगी की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 33 मिनट में 21-16, 21-19 से पराजित किया. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी अपना मुकाबला हार गई. 10वीं सीड चीन की डू यूई और लि यिन हुई की चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 52 मिनट में 22-20 21-16 से पराजित किया.(इनपुट: IANS)
वीडियो: साइना नेहवाल से खास बातचीत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)