विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2019

Badminton: कुछ ऐसे sourabh verma पहुंचे vietnam open के सेमीफाइनल में

Badminton: कुछ ऐसे sourabh verma पहुंचे vietnam open के सेमीफाइनल में
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिर्फ 45 मिनट में जीत गए सौरभ वर्मा
वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें पायदान पर हैं सौरभ
वर्ल्ड नंबर-62 वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन को हराया
हो चि मिन्ह सिटी (वियतनाम):

मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन भारत के सौरभ वर्मा (sourabh verma) ने यहां जारी वियतनाम ओपन (vietnam open) बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दूसरी सीड वर्मा ने वर्ल्ड नंबर-62 वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन को क्वार्टर फाइनल मैच में सीधे सेटों में 21-13, 21-18 से पराजित किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकबला कुल 43 मिनट तक चला. एनगुएन के खिलाफ वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें पायदान पर मौजूद वर्मा की यह पहली जीत है. इससे पहले हुए दोनों मैचों में वियतनाम के खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें:  पीवी सिंधु ने स्वीकार की खेल में सुधार के पीछे विदेशी कोच की भूमिका

वर्मा प्रतियोगता में बाकी भारत के एकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के यू इगार्शी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 25-23, 24-22 से मात दी थी. गुरुवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में सिरिल वर्मा और शुभंकर डे को हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें:  वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत वापस लौटी पीवी सिंधु, कहा- भारतीय होने पर वास्तव में गर्व है

विश्व रैंकिंग में 97वें के सिरिल ने वल्र्ड नंबर-22 मलेशिया के डेरेन लियू को 52 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में 17-21 21-19 21-12 से शिकस्त दी थी, लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें चीनी के लेइ लान शी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 12-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा था. 

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

तीसरी सीड शुभंकर को मलेशिया के जिया वेई टेन से सीधे गेमों में 11-21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: