विज्ञापन
This Article is From May 02, 2019

BADMINTON: प्रणॉय कुमार न्यूजीलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, बी. साई प्रणीत की छुट्टी

BADMINTON: प्रणॉय कुमार न्यूजीलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, बी. साई प्रणीत की छुट्टी
साई प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर हो गए
ऑकलैंड (न्यूजीलैंड):

भारत के एचएस प्रणॉय (Prannoy Kumar reaches in to quarterfinal) ने यहां जारी न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन (New Zealand Badminton Open) टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को प्रवेश कर लिया. प्रणॉय ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में दूसरी सीड इंडोनेशिया के टॉमी सुर्गियाटो को 37 मिनट में 21-14, 21-12 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया.  प्रणॉय ने इस जीत के साथ ही सुगिर्याटो के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है.

क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-26 प्रणॉय का सामना वर्ल्ड नंबर-11 और पांचवीं सीड जापान के कांटा सुनेयामा से होगा, जिनके खिलाफ 1-0 का रिकॉर्ड है.  प्रणॉय टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती हैं. उनसे पहले बी.साई प्रणीत हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.  प्रणीत को दूसरे दौर के मुकाबले में दो बार के ओलिंपिक चैंपियन चीन के लिन डेन से वीरवार को हार का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढें:  Badminton: खेल से संन्‍यास के बाद कोचिंग में करियर बनाना चाहते हैं साइना नेहवाल के पति पी. कश्‍यप

सातवीं सीड डेन ने मात्र 37 मिनट में ही प्रणीत को 21-12, 21-12 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-12 डेन ने इसके साथ ही वर्ल्ड नंबर-20 प्रणीत के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है.  डेन ने इससे पहले 2017 के मलेशिया ओपन में भी 18-21 21-19 21-18 से शिकस्त दी थी. प्रणीत के अलावा पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को सातवीं सीड मलेशिया के गोह वी शेम और तान ची लिन के हाथों 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. 

VIDEO: कुछ महीने पहले साइना नेहवाल ने अपनी सफलता का राज़ बताया था, लेकिन अब यह सितारा खिलाड़ी संघर्ष कर रही हैं.

मनु और सुमित की जोड़ी के हार के साथ ही युगल में भारतीय जोड़ी समाप्त हो गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com