विज्ञापन
This Article is From May 01, 2019

Badminton: साइना नेहवाल ने किया निराश, दुनिया की 212वें नंबर की खिलाड़ी से हारकर बाहर

Badminton: साइना नेहवाल ने किया निराश, दुनिया की 212वें नंबर की खिलाड़ी से हारकर बाहर
Saina Nehwal ने पहले दौर के मैच में वर्ल्ड नंबर-212 चीन की वांग झेई ने हराया
ऑकलैंड (न्यूजीलैंड):

भारत की स्‍टार महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को न्‍यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (New Zealand Open) के पहले ही राउंड में हारकर सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड नंबर-9 और लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत की साइना नेहवाल को पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-212 चीन की वांग झेई (Wang Zhiyi) ने दूसरी सीड साइना को एक घंटे सात मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 21-16, 21-23, 21-4 से शिकस्त दी. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन को भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पुरुष वर्ग में एसएस प्रणय (HS Prannoy) जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.

झेई और साइना (Saina Nehwal) पहली बार कोर्ट पर एक-दूसरे के आमने-सामने हुई थी. साइना के अलावा महिला एकल के पहले दौर में अनुरा प्रभुदेसाई को छठी सीड चीन की ली जुरेई के हाथों मात्र 20 मिनट में ही 21-9 21-10 से हार का सामना करना पड़ा. उधर, पुरुष वर्ग में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता और युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अपने मुख्य ड्रॉ के मुकाबले में मात खानी पड़ी. लक्ष्य को चीनी ताइपे के वांग जू वेई के हाथों 15-21, 21-18, 21-10 से शिकस्त खानी पड़ी. वेई ने एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को हराया।

हालांकि एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने सिंगापुर के लोह करीन येव को 37 मिनट में 21-15, 21-14 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. दूसरे दौर में प्रणय के सामने दूसरी सीड सिंगापुर के टॉमी सुर्गियातो की चुनौती होगी. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: