
भारत की स्टार महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (New Zealand Open) के पहले ही राउंड में हारकर सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड नंबर-9 और लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत की साइना नेहवाल को पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-212 चीन की वांग झेई (Wang Zhiyi) ने दूसरी सीड साइना को एक घंटे सात मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 21-16, 21-23, 21-4 से शिकस्त दी. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पुरुष वर्ग में एसएस प्रणय (HS Prannoy) जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.
. #NewZealandOpen Update
— BAI Media (@BAI_Media) May 1, 2019
India's MD pair, @AtriManu and @buss_reddy entered the second round of the #NewZealandOpenSuper300, cruising past local duo- Joshua Feng/Jack Jiang 21-7, 21-10. The Indians will play 7th seed pair in Rd2. All the best guys, #IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/PlQnDO7esm
झेई और साइना (Saina Nehwal) पहली बार कोर्ट पर एक-दूसरे के आमने-सामने हुई थी. साइना के अलावा महिला एकल के पहले दौर में अनुरा प्रभुदेसाई को छठी सीड चीन की ली जुरेई के हाथों मात्र 20 मिनट में ही 21-9 21-10 से हार का सामना करना पड़ा. उधर, पुरुष वर्ग में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता और युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अपने मुख्य ड्रॉ के मुकाबले में मात खानी पड़ी. लक्ष्य को चीनी ताइपे के वांग जू वेई के हाथों 15-21, 21-18, 21-10 से शिकस्त खानी पड़ी. वेई ने एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को हराया।
हालांकि एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने सिंगापुर के लोह करीन येव को 37 मिनट में 21-15, 21-14 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. दूसरे दौर में प्रणय के सामने दूसरी सीड सिंगापुर के टॉमी सुर्गियातो की चुनौती होगी. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं