
भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत (kidambi Srikanth) ने शुक्रवार को यहां चीन के पांचवीं वरीयता प्राप्त चेन लोंग के चोट के कारण हटने से हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. विश्व में 13वें नंबर पर काबिज लेकिन यहां गैरवरीयता प्राप्त श्रीकांत तब एक गेम से आगे चल रहे थे जब लोंग ने हटने का फैसला किया.
. @srikidambi enters into the semis of #YonexSunrise #HongKongOpenSuper500.
— BAI Media (@BAI_Media) November 15, 2019
Let's get this one, Champ! #IndiaontheRise #Badminton pic.twitter.com/nJncPP9Wur
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे Kidambi Srikanth ने बनायी क्वार्टरफाइनल में जगह, PV Sindhu ने फिर किया निराश
किदांबी श्रीकांत इसके चलेत भारतीय शटलर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे. श्रीकांत ने पहला गेम केवल 15 मिनट में 21-13 से जीता. इसके बाद लोंग आगे नहीं खेल पाए.
यह भी पढ़ें: खत्म नहीं हो रहा साइना नेहवाल का खराब दौर, फिर पहले राउंड में हारीं
यह श्रीकांत की चीनी शटलर के खिलाफ दूसरी जीत है. श्रीकांत इस टूर्नामेंट में अकेले भारतीय बचे हैं. उनका अगला मुकाबला हांगकांग के ली चेयुक इयु और डेनमार्क के सातवीं वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सेलसन के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बातचीत की थी.
इस टूर्नामेंट में श्रीकांत ने अभी तक बहुत ही शानदार फॉर्म दिखायी है. जहां महिला स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल का प्रदर्शन बहुत ही फीका रहा, तो वहीं अब श्राकांत ने उम्मीदों को परवान चढ़ा दिया है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं