विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 10, 2019

Badminton: टॉप सीडेड केंटो मोमोटा से संघर्ष के बाद हारे साई प्रणीत, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल की जीत

Read Time: 16 mins
Badminton: टॉप सीडेड केंटो मोमोटा से संघर्ष के बाद हारे साई प्रणीत, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल की जीत
B Sai Praneeth को Kento Momota ने तीन गेम के कड़े संघर्ष के बाद पराजित किया
सिंगापुर:

प्रतिष्ठित सिंगापुर ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (Singapore Open) में भारत के बी. साई. प्रणीत (B Sai Praneeth)को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है. प्रणीत बुधवार को टूर्नामेंट के पहले दौर में वर्ल्‍ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा के हाथों मैच गंवा बैठे.  टॉप सीड मोमोटा (Kento Momota)ने प्रणीत को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-14, 22-20 से मात दी. प्रणीत ने एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में मोमोटा को कड़ा मुकाबला दिया लेकिन आखिरकार उन्‍हें हार स्‍वीकारनी पड़ी. उधर, महिला वर्ग में देश की स्‍टार खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu)और साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है.

Advertisement

खेल से संन्‍यास के बाद कोचिंग में करियर बनाना चाहते हैं पारूपल्‍ली कश्‍यप

प्रणीत और मोमोटा (Sai Praneeth vs Kento Momota)के बीच हुए मैच में प्रणीत ने पहला गेम 21-19 से जीतकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरा गेम वे 14-21 से गेम गंवा बैठे. तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीव कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. दोनों खिलाड़ी तीसरे और निर्णायक गेम में एक समय 20-20 की बराबरी पर थे. लेकिन फिर इसके बाद मोमोटा ने लगातार दो अंक लेकर 22-20 से गेम और मैच समाप्त कर दिया. मोमोटा ने इसके साथ ही प्रणीत के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-2 का कर लिया है. मोमोटा ने पिछली वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप में भी प्रणीत (B Sai Praneeth) को पराजित किया था.

उधर, टूर्नामेंट के महिला वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने एकतरफा मुकाबले में इंडोनेशिया की लैनी अलेसांद्रा मैनाकी को केवल 27 मिनट में 21-9, 21-7 से हराया. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता अगले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी.  छठी वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल (Saina Nehwal)ने एक अन्य इंडोनेशियाई खिलाड़ी यूलिया योसेफिन सुसांतो की चुनौती 21-16 21-11 की जीत से समाप्त की. वर्ष 2012 के लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना का सामना अब हमवतन मुग्धा अग्रे और थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

Advertisement

पुरुष युगल वर्ग में पहले दौर में ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में सिंगापुर के क्वालीफायर डैनी बाव क्रिसनांता और कीन हीन लोह से 13-21, 17-21 से हार गई. सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले दौर में बाहर हो गई.उन्हें देचापोल पुआवारानुकरोह और सैपसिरी तारातानाचाई की थाई जोड़ी से 12-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने हालांकि मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया. उन्होंने सभी भारतीयों के बीच मुकाबले में अजुर्न एम आर और के मनीषा की जोड़ी को 21-18 21-7 से शिकस्त दी.  (इनपुट: एजेंसी)

Advertisement

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
India Open 2024: एचएस प्रणाय, चिराग-सात्विक क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, पूर्व विश्व चैंपियन को मिली हार
Badminton: टॉप सीडेड केंटो मोमोटा से संघर्ष के बाद हारे साई प्रणीत, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल की जीत
Badminton: Sourabh Verma enters second round of Chinese Taipei Open
Next Article
Badminton: सौरभ वर्मा चीनी ताइपे ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, रिया मुखर्जी हारीं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;