विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2019

BADMINTON: बी साई प्रणीत ओलिंपिक चैंपियन को हराकर स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचे

BADMINTON: बी साई प्रणीत ओलिंपिक चैंपियन को हराकर स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचे
Sai praneeth: बी साई प्रणीत की फाइल फोटो
बासेल:

भारतीय खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए ओलिंपिक चैंपियन चीन के चेन लोंग को हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गैर वरीय प्रणीत ने शनिवार देर रात खेले गए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में दूसरी सीड लेंग को 21-18, 21-13 से मात दी. विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने वर्ल्ड नंबर-5 लोंग को 46 मिनट में पराजित किया. 

प्रणीत और लोंग के बीच करियर की यह तीसरी भिड़ंत थी. इससे पहले पिछले दोनों मैचों में लोंग ने प्रणीत को पराजित किया था. लोंग ने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप और इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स में प्रणीत को हराया था. लेकिन अब प्रणीत ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है.

यह भी पढ़ें:  एथलीट टी. इरफान ने चंद सेकेंड के अंतर के साथ हासिल किया ओलिंपिक टिकट

फाइनल में प्रणीत का सामना टॉप सीड चीन के शी युकी से होगा, जिनके उनका 0-1 का रिकॉर्ड है. युकी ने पिछले साल थॉमस उबर कप फाइनल्स में प्रणीत को 21-9, 15-21, 21-12 से पराजित किया था.

VIDEO: जब पिछले साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. 

युकी ने एक अन्य सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनीसुका गिनटिंग को 21-9, 21-17 से मात दी। 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com