
Badminton: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने कनाडा ओपन (Canada open) बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर-100 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. छठी सीड कश्यप ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में चौथी सीड चीनी ताइपे के वांग जू वेई (Wang zu Wei) को 14-21, 21-17, 21-18 से मात देकर फाइनल में कदम रखा. भारतीय खिलाड़ी ने एक घंटे 10 मिनट में यह मुकाबला जीता. इस जीत के साथ ही कश्यप ने वेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-0 का कर लिया. फाइनल में वर्ल्ड नंबर-36 कश्यप का सामना वर्ल्ड नंबर-126 चीन के ली शी फेंग (Li Shi Feng) से होगा, जिनके खिलाफ वह पहली बार खेलेंगे.
Alright alright.through to the final here @yonexcanadaopen Another 3 set thriller against an in form @TzuWeiWang . It was a good comeback from 5-11 in the third set.Thank you to the fans who ....https://t.co/UvL77YNXXC #keepfighting #onemoretogo @indianoilcorp pic.twitter.com/PjL0hqepib
— Parupalli Kashyap (@parupallik) July 6, 2019
Junior Badminton: एशियाई चैंपियनशिप के लिए BAI ने घोषित की टीम, ये खिलाड़ी हैं शामिल...
कश्यप ने इस साल मार्च में इंडिया ओपन में दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी को पराजित किया था. अब इस भारतीय खिलाड़ी का सामना 75,000 डालर ईनामी राशि के टूर्नामेंट के फाइनल में चीन के गैर वरीय लि शि फेंग से होगा. फेंग ने दूसरे सेमीफाइनल में जापान के कोकी वटानबे को 20-22 21-10 21-11 से शिकस्त दी.
Video: एशियाड से लौटी बैडमिंटन टीम, कोच बोले-अच्छे होमवर्क से ही जीतेंगे मैच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं