Junior Badminton: एशियाई चैंपियनशिप के लिए BAI ने घोषित की टीम, ये खिलाड़ी हैं शामिल...

Junior Badminton: एशियाई चैंपियनशिप के लिए BAI ने घोषित की टीम, ये खिलाड़ी हैं शामिल...

Badminton: भारतीय जूनियर टीम में चुनी गई बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बासोंद

खास बातें

  • 20 से 28 जुलाई तक चीन में होनी है जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप
  • पुरुष एकल वर्ग में मणिपुर के मैसनाम मेइराबा लुवांग करेंगे चुनौती पेश
  • महिला वर्ग की ओर से मालविका बासोंद होगी भारतीय एकल खिलाड़ी
नई दिल्ली:

Junior Badminton: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएई) ने 20 से 28 जुलाई तक चीन के सुझोउ में होने वाली जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप (Asian Junior Championship) के लिए टीम को घोषणा कर दी है. बीएई 23 सदस्यीय टीम की घोषण की. पुरुषों के एकल वर्ग में मणिपुर के मैसनाम मेइराबा लुवांग (Maisnam Meiraba luwang) चुनौती पेश करेंगे. वहीं महिला वर्ग में मालविका बासोंद (Malvika Bansod) नेतृत्व करेंगी.

Badminton: नम आंखों से ली चोंग वेई ने बैडमिंटन को कहा अलविदा...

इस टीम में 11 लड़के और 12 लड़कियां शामिल हैं. चीन रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ी तीन जुलाई से हरियाणा के पंचकुला में 15 दिनों की शिविर में हिस्सा लेंगे.


हवाई यात्रा के दौरान सामान को पहुंचा नुकसान, बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने एयर इंडिया पर उतारा गुस्‍सा

भारतीय टीम इस प्रकार है...

पुरुष वर्ग : मैसनाम मेइराबा, सतीश कुमार, सिद्धांत गुप्ता, एस. मुत्तुस्वामी, इशान भटनागर, विष्णुवर्धन गौड, मंजीत सिंह, के. डिंकु सिंह, पीएस रविकृष्णा, मानव राज स्मिथ और एडविन ज्वॉय.

महिला वर्ग : मालविका बासोंद, आशी रावत, समिया इमद फारुखी, उन्नति बिष्ट, अदिति भट्ट, तनीषा क्रास्टो, त्रिशा जॉली, वीएस वार्षिनी, सिमरन सांघी, रितिका ठक्कर, श्रुति मिश्रा और रिजा मेहरीन. (इनपुटः IANS)

Video: एशियाड से लौटी बैडमिंटन टीम, कोच बोले-अच्छे होमवर्क से ही जीतेंगे मैच

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com