World Wrestling Championships: विनेश फोगाट की दमदार शुरुआत, रियो ओलिंपिक की पदक विजेता को हराया
Vinesh Phogat: विनेश को अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कुछ खास परेशानी नहीं हुई और वह शुरुआत से ही उन पर हावी नजर आई. रैफरी ने टेकनिकल सुपरियोरिटी के आधार पर 25 वर्षीय विनेश को विजेता घोषित किया.
- IANS
- Updated: September 17, 2019 01:16 PM IST

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships)में जीत के साथ शुरुआत की है. एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारत की विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने मंगलवार को महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में विनेश ने दमदार प्रदर्शन किया और पहले मुकाबले में रियो ओलिंपिक की पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैटसन (Sofia Mattsson) को 13-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी. उनके सामने स्वीडिश प्रतिद्वंद्वी कोई खास चुनौती पेश नहीं कर सकीं. गौरतलब है कि मैटसन ने 2016 में रियो में हुए ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था.
जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं पा सके, वह सम्मान विनेश फोगाट को मिल गया
Promoted
हालांकि, विनेश को अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कुछ खास परेशानी नहीं हुई और वह शुरुआत से ही उन पर हावी नजर आई. रैफरी ने टेकनिकल सुपरियोरिटी के आधार पर 25 वर्षीय विनेश को विजेता घोषित किया. भारतीय खिलाड़ी को अगले दौर में जपान की मायू मुकाइदा का सामना करना है. जापानी खिलाड़ी ने पिछले साल बुडापेस्ट में हुए विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. विनेश 50 किग्रा के स्थान पर अब 53 किग्रा भार वर्ग में रिंग में उतरती हैं. उन्होंने यासर डागु, पोलैंड ओपन और स्पेन ओपन में स्वर्ण पदक जीते हैं.
वीडियो: रेसलर विनेश फोगाट से खास बातचीत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)