
पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) और आदित्य मेहता की भारतीय टीम ने बुधवार को थाईलैंड को मात देकर आईबीएसएफ विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. पंकज ने हाल ही में लगातार चौथी बार 150-अप फॉर्मेट में विश्व चैम्पियन का तमगा हासिल किया था. यह टीम खिताब उनका कुल 23वां विश्व खिताब है जबकि आदित्य का यह पहला खिताब है.
यह भी पढ़ें: Kiren Rijiju ने किया World Championship पदक विजेताओं के लिए नकद इनाम का ऐलान, Deepak Punia को मिलेगी इतनी रकम
भारतीय टीम ने पहला राउंड 65-31 से अपने नाम किया। इसके बाद आडवाणी 9-69 से हार गए थे लेकिन मेहता ने 55 का स्कोर कर भारत को राहत दी. भारत 3-2 से आगे था और उसे फाइनल को जीतने के लिए दो फ्रेम अपने नाम करने थे.
VIDEO: वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खात बात की.
पंकज ने एक फ्रेम में 52 ब्रेक का स्कोर किया और फिर मेहता ने सातवें फ्रेम में 83-9 का स्कोर कर भारत को जीत दिलाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं