Snooker: पंकज आडवाणी ने जीती एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप, हासिल की यह खास उपलब्धि

Snooker: पंकज आडवाणी ने जीती एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप, हासिल की यह खास उपलब्धि

Snooker: चैंपियनशिप जीतने के बाद ट्रॉफी चूमते हुए पंकज आडवाणी

खास बातें

  • 35वीं पुरूष एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता है आडवाणी ने
  • फाइनल में थानावत तिरापोंगपाईबून को दी है मात
  • आडवाणी ने सभी प्रारूपों में एशियाई और वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर लिए
दोहा:

Pankaj Advani: भारत के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) ने 35वीं पुरुष एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप (35th men's Asian Snooker Championship) का खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ ही पंकज ने क्यू खेलों में अपना करियर ग्रैंडस्लैम भी पूरा किया. आडवाणी ने शुक्रवार को मिली जीत से एससीबीएस एशियाई स्नूकर स्पर्धा - 6 रेड (छोटा प्रारूप) और 15 रेड (लंबे प्रारूप) के साथ दोनों प्रारूपों में आईबीएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. बिलियर्ड्स में यह उपलब्धि हासिल कर चुके आडवाणी की ट्रॉफियों में केवल 15 रेड एशियाई स्नूकर खिताब कम था, जिसे उन्होंने फाइनल में थानावत तिरापोंगपाईबून (Thanawat Tirapongpaiboon) को 6-3 से हराकर हासिल कर लिया. इस तरह आडवाणी सभी प्रारूपों में एशियाई और वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गये.

भारत के पंकज आडवाणी की बड़ी उपलब्धि, 21वीं बार बने वर्ल्‍ड चैंपियन....

आडवाणी (Pankaj Advani) ने इस चैंपियनशिप को 10-52, 1-97, 95-1, 110-1, 69-43, 71-44, 80-49, 72-42 और 67-1 से जीतने के बाद कहा, 'इस खिताब से मैंने अपने देश का इन दोनों खेलों में प्रतिनिधित्व करते हुए सब कुछ हासिल कर लिया. इस जीत से मेरी ट्रॉफी की कैबिनेट पूरी हो गयी. इससे अब मैं काफी लंबे समय तक आराम कर पाऊंगा.' आडवाणी अब अगले हफ्ते आईबीएसएफ वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  भारत ने पाकिस्तान को मात देकर करोड़ों भारतीयों को शानदार तोहफा दिया.