गावस्कर ने क्यों लिया था धोनी का ऑटोग्राफ

@Instagram/gavaskarsunilofficial

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हों में क्या देखना चाहेंगे. 

सुनील गावस्कर 

@Instagram/gavaskarsunilofficial

सुनील गावस्कर को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हों के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है. 

सुनील गावस्कर 

@Instagram/gavaskarsunilofficial

सुनील गावस्कर ने कहा,” अपने आख़िरी लम्हों में मैं कपिल देव का 1983 का वर्ल्ड कप उठाने वाला लम्हा देखना चाहूंगा.” 

सुनील गावस्कर 

Image Credit: ANI

सुनील गावस्कर ने आगे बताया,” जब धोनी ने छक्का मार कर जिस तरह से बल्ले को घुमाया है, उसे देखना चाहूंगा.” 

सुनील गावस्कर 

@Instagram/gavaskarsunilofficial

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,''अगर ये दोनों मेरे आख़िरी लम्हों में दिखेंगे तो मैं हँस कर जाऊंगा.'' गावस्कर यह बात करते हुए बेहद इमोशनल हो गए. 

सुनील गावस्कर 

@Instagram/gavaskarsunilofficial

सुनील गावस्कर इसी वीडियो में आगे बताते हैं कि आखिरी उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से चेपॉक में मैच के बाद ऑटोग्राफ क्यों लिया था. 

सुनील गावस्कर 

@Instagram/gavaskarsunilofficial

गावस्कर ने धोनी से ऑटोग्राफ लेने पर कहा कि यह उनके लिए काफी विशेष लम्हा था क्योंकि धोनी ने भारतीय क्रिकेट में बेजोड़ योगदान दिया है. 

सुनील गावस्कर 

Image Credit: ANI

और देखें

Image credit: Getty

कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय का रिकॉर्ड 

टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज

टी20 लीग: पोलार्ड के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

क्रिस मॉरिस के नाम है ये खतरनाक रिकॉर्ड

क्लिक करें