Background Image

पोलार्ड के नाम है अनोखा रिकॉर्ड 

Image Credit: PTI
Background Image

कीरोन पोलार्ड टी20 लीग में सबसे अधिक मुकाबले खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. पोलार्ड ने टी20 लीग में 189 मैच खेले हैं. 

कीरोन पोलार्ड 

Image Credit: ANI
Background Image

सहवाग टी20 लीग में पंजाब के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. सहवाग ने चेन्नई के खिलाफ 122 रन बनाए थे. 

सहवाग

Image Credit: PTI
Background Image

एबी डिविलियर्स टी20 लीग के एक सीजन में सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. डिविलियर्स ने 2016 सीजन में 19 कैच लपके थे. 

एबी डिविलियर्स 

@Instagram/abdevilliers17

विराट कोहली के नाम टी20 लीग के एक सीजन में सबसे अधिक 50 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2016 में 11 बार यह कारनामा किया था. 

विराट कोहली 

@Instagram/virat.kohli

रोहित टी20 लीग के किसी भी सीजन में मुंबई के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2012 में कोलकाता के खिलाफ 109 रन बनाए थे. 

रोहित

@Instagram/rohitsharma45

और देखें

Image credit: Getty

क्या श्रीलंका में होगा एशिया कप?

चेन्नई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने उड़ाए सभी के होश

बालाजी ने टी20 लीग में पहली बार किया था ये बड़ा कारनामा

क्रिस मॉरिस के नाम है ये खतरनाक रिकॉर्ड

क्लिक करें