US Open 2019: राफेल नडाल ने फाइनल में बनाई जगह, इटली के खिलाड़ी को दी मात

US Open 2019: राफेल नडाल ने फाइनल में बनाई जगह, इटली के खिलाड़ी को दी मात

यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

खास बातें

  • तीन सेटों तक चले मैच में इटालियन खिलाड़ी को दी मात
  • इस टूर्नामेंट में अभी तक केवल एक सेट गंवाया है नडाल ने
  • नडाल ने चौथे दौर में मारिन सिलिक के खिलाफ एक सेट गंवाया था
न्यूयॉर्क:

तीन बार के चैम्पियन स्पेन के टेनिस स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने यहां जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन (US Open 2019) के फाइनल में जगह बना ली है. नडाल ने सीधे सेटों में 24वीं सीड इटली के मैटयो बेरेटिनी (Matteo Berrettini) को 7-6 (8-6), 6-4, 6-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. नडाल अपने करियर में पांचवीं बार अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. आर्थर एश स्टेडियम में पहले दो सेटों को जीतने के लिए स्पेनिश दिग्गज को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां नडाल ने 8-6 से जीत दर्ज की. 

US Open: सेरेना विलियम्स 24वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर, जीतीं तो माग्ररेट कोर्ट के रिकॉर्ड की करेंगी बराबरी..

दूसरे सेट में भी मैटयो बेरेटिनी (Matteo Berrettini) ने वापसी करने के प्रयास किए, हालांकि राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने अपनी बेहतरीन सर्विस के दम पर उन्हें ऐसा करने नहीं दिया. सेकेंड सीड नडाल तीसरे सेट में फॉर्म में नजर आए और फाइनल में जगह बना ली.


US OPEN में पहली बार खेल रहीं 19 साल की बियांका एंद्रीस्कू सेमीफाइनल में पहुंचीं

इस टूर्नामेंट में अब तक नडाल ने केवल एक सेट गंवाया है. नडाल ने चौथे दौर में मारिन सिलिक के खिलाफ एक सेट गंवाया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सेरेना विलियम्स ने जीता 23वां ग्रैंडस्लैम



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)