इस वजह से रोजर फेडरर बच्चों की परवरिश को मानते हैं बड़ी चुनौती
फेडरर ने मिर्का से शादी की है जो एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्होंने 2002 में पांव में चोट के कारण संन्यास ले लिया था. इन दोनों के चार बच्चे हैं
- NDTVSports
- Updated: January 10, 2019 06:19 PM IST

हाईलाइट्स
-
चार बच्चों के पिता हैं रोजर फेडरर
-
फेडरर ने पूर्व खिलाड़ी मिर्का से की है शादी
-
चाहता हूं बच्चें याद रखें कि सामान्य जिंदगी क्या होती है-फेडरर
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा है कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चें इस बात को याद रखें कि उनकी जिंदगी आम न रहते हुए भी आम है. फेडरर ने मिर्का से शादी की है जो एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्होंने 2002 में पांव में चोट के कारण संन्यास ले लिया था. इन दोनों के चार बच्चे हैं जिनमें से दो जुड़वां बच्चियां और दो लड़के हैं. फेडरर ने सीएनएन की वर्ल्ड स्पोटर्स एक्सक्लूसिव की 'रोजर रिविल्ड' सीरीज के तीसरे भाग में अपनी जिंदगी की कुछ बातों को साझा किया है.
Nice to see you again Norman pic.twitter.com/xoYnQ0jLtP
— Roger Federer (@rogerfederer) January 10, 2019
फेडरर ने कहा कि मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे बच्चे इस बात को याद रखें की सामान्य जिंदगी क्या होती है क्योंकि उनकी जिंदगी सामान्य नहीं है. बच्चों को पालन और बड़ा करना चुनौती है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपको अपने बच्चों का ख्याल टेनिस से पहले रखना होता है.
यह भी पढ़ें: Tennis: ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना विलियम्स की नजर इस 'बड़े' रिकॉर्ड की बराबरी पर..
पुरुषों में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर ने कहा कि मैं भूल गया हूं कि मैंने कितने डायपर बदले, मैंने कितनी बार उनके लिए कहानियां पढ़ीं. मैंने कितनी बार उन्हें सुलाया. मैं अपने बच्चों से प्यार करता हूं
Promoted
VIDEO: कुछ दिन पहले साइना नेहवाल ने अपनी सफलता के राज को साझा किया था.
अपनी पत्नी के बारे में फेडरर ने कहा कि वह अभी तक मेरे हर साथ खड़ी रही हैं. जब मैं उनसे मिला तो मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता था. उनके लिए यह कहना आसान होगा कि मैंने काफी टेनिस देख लिया है और अब टेनिस बहुत हुआ. मैंने खुद ने काफी टेनिस खेला है.