विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 17, 2019

TENNIS: कुछ ऐसे रोजर फेडरर 21 साल के युवा स्टीफानो सितसिपास के हाथों हार गए

Read Time: 2 mins
TENNIS: कुछ ऐसे रोजर फेडरर 21 साल के युवा स्टीफानो सितसिपास के हाथों हार गए
रोजर फेडरर की फाइल फोटो
लंदन:

ग्रीस से युवा टेनिस खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को हराकर एटीपी फाइनल्स से बाहर कर दिया है. 21 वर्षीय सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) ने शानदार प्रदार्शन करते हुए फेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी. प्रतियोगिता के फाइनल में उनका मुकाबला अब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा. थीम ने भी दमदार प्रदर्शन किया और ओ-2 एरेना में खेले गए मैच में जर्मनी के एक्लजेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से पराजित किया. ज्वेरेव ने पिछले साल इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें:  भारत के खिलाफ मुकाबले को न्यूट्रल स्थान पर शिफ्ट करने के ITF के फैसले को पाकिस्तान ने दी चुनौती

थीम ने कहा कि फाइनल में मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के बैकहैंड के बीच कड़ा मुकाबला होगा. हम दोनों अटैकिंग खिलाड़ी हैं, उन्हें खेलते हुए देखकर बहुत आनंद आता है. मुझे सितसिपास को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है और मैं उनका मुकाबला करने के लिए उत्सुक हूं".

यह भी पढ़ें: Mahesh Bhupathi की दो-टूक, 'जब तक मुझसे कहा नहीं जाता तब तक मैं ही कप्तान'

सितसिपास वर्ष 2009 के बाद से इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. 2009 में जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी.

VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

इस टूर्नामेंट में 2002 के बाद ऐसा मौका आया है जब फेडरर, जोकोविक या नडाल में से कोई भी फाइनल मैच में नहीं खेल रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Davis Cup: Leander Paes सहित अन्य शीर्ष खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी
TENNIS: कुछ ऐसे रोजर फेडरर 21 साल के युवा स्टीफानो सितसिपास के हाथों हार गए
Kazakhstan to host India-Pakistan Davis Cup tie
Next Article
Davis Cup: कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में होगा भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला..
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;