विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2019

Davis Cup: Mahesh Bhupathi की दो-टूक, 'जब तक मुझसे कहा नहीं जाता तब तक मैं ही कप्तान'

Davis Cup: Mahesh Bhupathi  की दो-टूक, 'जब तक मुझसे कहा नहीं जाता तब तक मैं ही कप्तान'
Mahesh Bhupathi ने पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था
नई दिल्ली:

भारत के सीनियर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने बुधवार को कहा कि वह अभी भी भारत की डेविस कप टीम के कप्तान हैं और पाकिस्तान के खिलाफ तटस्थ स्थान पर होने वाले डेविस कप मुकाबले (Davis Cup match against Pakistan) के लिए उपलब्ध हैं.अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA)ने भूपति की जगह रोहित राजपाल को गैर खिलाड़ी कप्तान चुना है. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने अब डेविस कप मुकाबला इस्लामाबाद की जगह तटस्थ स्थान पर कराने का फैसला किया है.

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में Rohit Rajpal होंगे भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान

गौरतलब है कि भूपति और रोहन बोपन्ना समेत छह खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे से नाम वापिस ले लिया था. भूपति के अनुसार, एआईटीए ने उन्हें बताया कि पाकिस्तान जाने में असमर्थता जताने के कारण उन्हें गैर खिलाड़ी कप्तान पद से हटाकर राजपाल को नियुक्त किया गया है. भूपति ने कहा,‘मुझे मिस्टर चटर्जी (AITA के महासचिव) का सोमवार को फोन आया जिन्होंने कहा कि रोहित को मेरी जगह कप्तान बनाया जा रहा है क्योंकि मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहता हालांकि मुझे पाकिस्तान से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन नहीं जाना चाहता.'उन्होंने लिखा,‘सोमवार के बाद से या आईटीएफ के फैसले के बाद से एआईटीए ने मुझसे संपर्क नहीं किया. लिहाजा मैं उपलब्ध हूं क्योंकि मेरा मानना है कि मैं अभी भी कप्तान हूं.'

बतौर गैर खिलाड़ी कप्तान भूपति का कार्यकाल दिसंबर 2018 में खत्म हो गया था और उन्हें इस साल फरवरी में कोलकाता में इटली के खिलाफ मैच तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया था. भारत के एक और वरिष्ठ खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने आईटीएफ के मैच स्थल पर लिए गए फैसले से पहले ही टीम का कप्तान बदलने के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. एआईटीए ने इस पर हालांकि खिलाड़ियों को फटकार लगाई है. चटर्जी ने ट्वीट किया, "प्रशासन के मामले में खिलाड़ियों को दखल देने का अधिकार नहीं है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com