Tennis: मार्लोका ओपन से कोर्ट पर वापसी करेगी पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा

Tennis: मार्लोका ओपन से कोर्ट पर वापसी करेगी पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा

Tennis: रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा (फाइल फोटो)

पाल्मा:

Tennis: कंधे की चोट से उबरने के बाद रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) एक बार फिर टेनिस कोर्ट पर उतरने जा रही हैं. शारापोवा स्पेन में होने जा रहे मार्लोका ओपन (Mallorca Open 2019) में हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में शारापोवा को वाइल्डकार्ड से एंट्री मिली है. मार्लोका ओपन वेबसाइट पर शारापोवा (Maria Sharapova) ने कहा, 'मैं खुश हूं, और यह कहना चाहती हूं कि मैं मार्लोका ओपन के लिए वाइल्डकार्ड एंट्री स्वीकार करने जा रही हूं. मैं इस मौके के लिए टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद देना चाहती हूं.' मारिया शारापोवा ने कंधे की चोट से उबरने के बाद मर्लोका ओपन में खेलने की योजना बनाई हैं.

Tennis: फ्रेंच ओपन जीतने के बाद नडाल बोले, 'मेरा लक्ष्‍य फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं'

32 वर्षीय इस पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं इस अवसर के लिए टूर्नामेंट का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मुझे और मेरे सभी विश्वसनीय प्रशंसकों को मौका प्रदान कर रहा है, जो हाल के महीनों में मेरा समर्थन कर रहे हैं.' 


French Open: स्‍पेन के राफेल नडाल बने चैंपियन, फाइनल में डोमिनिक थीम को दी शिकस्‍त..

शारापोवा ने फरवरी में कंधे की सर्जरी कराई थी. अब वह वापसी के लिए ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट को चुनने पर विचार कर रही हैं. इन दिनों शारापोवा काल्वीया में स्थित सैंटा पोंचा कंट्री क्लब टेनिस फेसीलिटीज में अभ्यास कर रही हैं. मारिया के साथ ही दो अन्य पूर्व शीर्ष खिलाड़ी - जर्मनी की एंजेलिक केर्बर (Angelique Kerber) और वर्तमान विंबलडन चैंपियन और बेलारूसी विक्टोरिया अजारेंका (Victoria Azarenka) भी मार्कोला ओपन (Mallorca Open 2019) में खेलेंगी. (इनपुटः IANS)

Video: रफाल नडाल के खेल से स्पेन फिर डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप में

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com