विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2019

यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, क्रोएशियाई खिलाड़ी को दी मात

यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, क्रोएशियाई खिलाड़ी को दी मात
राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच हो सकता है टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नडाल ने चार सेट तक चले मैच में सिलिक को 6-3, 3-6, 6-1, 6-2 से हराया
क्वार्टर फाइनल में डिएगो श्वार्टजमैन से होगा राफेल नडाल का सामना
महिला वर्ग में वर्ल्ड नंबर वन नाओमी ओसाका हारकर हुईं बाहर
न्यूयॉर्क:

तीन बार के यूएस ओपन चैम्पियन स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने यहां जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open 2019) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेनिश दिग्गज नडाल ने क्रोएशिया के मारिक सिलिक (Marin Cilic) को चार सेट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया. वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और दर्शकों को फाइनल में नडाल और स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है.

वर्ल्ड नंबर वन नाओमी ओसाका हुईं उलटफेर का शिकार, बेलिंडा बेनकिक ने जीतकर चौंकाया

क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल (Rafael Nadal) का सामना डिएगो श्वार्टजमैन (Diego Schwartzman) से होगा. अर्जेटीना के खिलाड़ी ने अंतिम-16 के मैच में जर्मनी के एक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को मात दी.

US OPEN: रोहन बोपन्ना की डबल्स और मिक्स्ड डबल्स वर्ग में हार के साथ भारतीय चुनौती खत्म

इस बीच महिला एकल वर्ग में बड़ा उलटफेर हुआ. मौजूदा चैम्पियन और शीर्ष सीड जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) को स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक (Belinda Bencic) ने कड़े मुकाबले में 7-5, 6-4 से हराया. क्वार्टर फाइनल में बेनकिक का सामना क्रोएशिया की डोना वेकिक से होगा.

वीडियो: सेरेना विलियम्स ने जीता 23वां ग्रैंडस्लैम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com