
राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने आसान जीत के साथ बुधवार को यहां फ्रेंच ओपन (French Open 2019) टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन छठी वरीयता प्राप्त स्टीफनोस सिटिसिपास को जीत के लिये चार सेट तक जूझना पड़ा. बत्तीस वर्षीय नडाल ने 12वें फ्रेंच ओपन खिताब की अपनी कवायद में जर्मन क्वालीफायर और विश्व में 114वें नंबर के यानिक माडेन को 6-1, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी. यह 17 बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन अगले दौर में बेल्जियम के 27वें वरीय डेविड गोफिन से भिड़ेगा.
Flawless Federer @rogerfederer manages a 6-4 6-3 6-4 win against Oscar Otte to reach his 15th Roland-Garros 3R.#RG19 pic.twitter.com/9jGQaKLi8b
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2019
इस जीत से नडाल का रोलां गैरां पर जीत हार का रिकार्ड 88-2 हो गया है. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘वह (माडेन) अच्छा खिलाड़ी है. वह पहले ही चार मैच जीत चुका था और आत्मविश्वास से भरा था. मेरे लिये यह महत्वपूर्ण जीत है.'फेडरर ने जर्मनी के लकी लूजर आस्कर ओटे को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर 15वीं बार फ्रेंच ओपन तीसरे दौर में जगह बनायी. तीसरे वरीय फेडरर ने दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी आस्कर को कोर्ट फिलिप चैटरियर पर 95 मिनट में हराया. फेडरर ने इस दौरान चारों ब्रेक प्वाइंट बचाए.
Second to only Rafa, he's won the most Roland-Garros men's singles matches.
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2019
It's @rogerfederer time!#RG19 pic.twitter.com/Mkgm8nwhnJ
यह भी पढ़ें: TENNIS: फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में फेडरर और नडाल हो सकते हैं आमने-सामने
सैंतीस साल के फेडरर अगले दौर में नार्वे के कास्पर रुड से भिड़ेंगे जिन्होंने इटली के 29वें वरीय मातियो बेरेटिनी को 6-4, 7-5, 6-3 से हराया. फेडरर ने कहा, ‘ग्रैंडस्लैम बेहतरीन होते हैं. आप ऐसे खिलाड़ी से भिड़ सकते हैं जिसने क्वालीफाई किया है और आपने इससे पहले कभी उसका नाम नहीं सुना.'यूनान के स्टार सिटिसिपास को बोलिबिया के ह्यूगो डेलियन को 4-6, 6-0, 6-3, 7-5 से हराने के लिये पसीना बहाना पड़ा. इस छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने इस साल के शुरू मेंऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया था. वह पहली बार फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे हैं.
.@RafaelNadal peut serrer le point
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2019
Le tenant du titre s'impose de nouveau sans concéder un set ! Victoire 6-1, 6-2, 6-4 face à l'Allemand Yannick Maden.#RG19 pic.twitter.com/3Oeh2MORLF
वहीं, महिलाओं के तीसरे दौर में उक्रेन की इलिना स्वितोलिना का सामना 2016 की चैंपियन गर्बाइन मुगुरूजा से होगा. स्वितोलिना ने हमवतन कैटरिना कोजलोवा के बुखार के कारण टूर्नामेंट से हटने से तीसरे दौर में जगह बनायी। स्पेन की मुगुरूजा ने स्वीडन की योहाना लार्सन को 6-4, 6-1 से हराया. पिछले साल की उप विजेता सलोन स्टीफन्स ने सारा सोरिबिस टोर्मो पर 6-1, 7-6 (7/3) की जीत से अगले दौर में प्रवेश किया। उन्हें अब स्लोवेनिया की पोलोना हरकॉग का सामना करना है जिन्होंने एक कड़े मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 6-3, 6-7 (8/10), 6-4 से पराजित किया.
VIDEO: जीत के बाद राफेल नडाल
Done in a wink @RafaelNadal sees off his second German qualifier in as many matches with a routine 6-1 6-2 6-4 win over Yannick Maden.#RG19 pic.twitter.com/IcnsRMGeA8
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2019
चेक गणराज्य की दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने स्लोवाकिया की क्रिस्टीना कुकोवा को आसानी से 6-2, 6-2 से हराया. कार्ला सुआरेज नवारो और अनास्तेसिया सेवास्तोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं